Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत में सलमान खान की हीरोइन फाइनल!

हमें फॉलो करें भारत में सलमान खान की हीरोइन फाइनल!
सलमान खान को लेकर अतुल अग्निहोत्री 'भारत' नामक फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशक होंगे अली अब्बास ज़फर, जिनके नाम की घोषणा हाल ही में की गई है। सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी कामयाब फिल्म बनाने के बाद सलमान के अली प्रिय निर्देशक बन गए हैं और उनकी सिफारिश से ही अली को यह फिल्म मिली है। 
 
'भारत' के अन्य कलाकारों की घोषणा नहीं हुई है। हीरोइन कौन होगी? इस पर अली, सलमान और अतुल दिमाग लड़ाएंगे। वैसे  सलमान की यह फिल्म की घोषणा होते ही हीरोइनों में इस फिल्म को पाने की होड़ मच गई है। आखिर कौन सलमान की हीरोइन नहीं बनना चाहेंगी? 

सूत्रों का कहना है कि अली इस बार सलमान के साथ ऐसी हीरोइन को लेना चाहते हैं जिसने सलमान के साथ पहले कभी फिल्म नहीं की हो। इस वजह से दीपिका पादुकोण का दावा सबसे मजबूत हो जाता है। दीपिका पहले भी कई बार सलमान के साथ फिल्म करने की इच्छा दर्शा चुकी हैं। 

webdunia

 
'भारत' की शूटिंग शुरू होने में अभी काफी समय है और दीपिका को यदि ये फिल्म ऑफर होती है तो वे डेट्स एडजस्ट कर सकती हैं। दीपिका की यह शर्त हो सकती है कि उनका रोल भी दमदार हो। वैसे भी अली की 'सुल्तान' में अनुष्का शर्मा और 'टाइगर जिंदा है' में कैटरीना कैफ को कुछ कर दिखाने का मौका भी मिला था। दीपिका कोशिश में भी लगी हुई हैं कि उन्हें यह फिल्म मिल जाए और बताया जा रहा है कि दीपिका लगभग फाइनल हो चुकी हैं। 
 
कैटरीना और जैकलीन का दावा थोड़ा कमजोर है। जैकलीन के साथ सलमान 'रेस 3' कर रहे हैं जबकि कैटरीना के साथ अभी-अभी सलमान ने 'टाइगर जिंदा है' की है। अनुष्का और प्रियंका अलग-अलग फिल्मों में व्यस्त हैं। 
 
यदि दीपिका पर बात नहीं बनती है तो मौनी रॉय को भी लिया जा सकता है। हालांकि मौनी को सलमान 'दबंग 3' में फिट कर रहे हैं, लेकिन दबंग 3  में मौनी के लिए गुंजाइश नहीं बनती है तो उन्हें 'भारत' में लिया जा सकता है। ये भी संभव है कि नए चेहरे को भी अवसर दे दिया जाए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2017 में इन अभिनेत्रियों की बोल्ड अदाएं थीं सबसे हॉट