Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या सलमान खान की यह बड़ी फिल्म हो गई बंद!

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्या सलमान खान की यह बड़ी फिल्म हो गई बंद!
सलमान खान का जितना बड़ा नाम है उसके अनुरूप 'रेस 3' बिजनेस नहीं कर पाई और सलमान को इससे करारा झटका लगा है। ईद 2017 पर भी उनकी ट्यूबलाइट फ्यूज हो गई थी और दिलदार सलमान ने डिस्ट्रीब्यूटर्स को पैसा लौटाया था। 
 
रेस 3 की नाकामयाबी का सार सलमान ने यह निकाला है कि अब आगे के कदम सूझबूझ से रखना होंगे। शायद इसीलिए अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म 'भारत' के सारे सूत्र सलमान ने अपने हाथ में ले लिए हैं। फिल्म से जुड़ा हर छोटे से लेकर बड़ा फैसला सलमान की सहमति से ही लिया जा रहा है। 
 
कहने वाले तो कह रहे हैं कि 'रेस 3' में भी सलमान ने स्टार से लेकर निर्देशक का फैसला खुद किया था, लेकिन फिल्म न केवल खराब थी बल्कि उनके फैंस ने भी रिजेक्ट कर दी थी। 
 
सलमान अब फिल्में भी सोच-समझ कर साइन करना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि 'किक 2' में उन्होंने काम करने का इरादा त्याग दिया है। किक का पहला पार्ट भी बहुत अच्छा नहीं था। ये तो सलमान के स्टारडम का कमाल था कि फिल्म सुपरहिट रही थी। 
 
जब किक 2 बनाने की घोषणा हुई थी तब भी कई लोगों ने इस बात की आलोचना की थी कि किक ऐसी फिल्म नहीं है जिसका सीक्वल बनाया जाए। 
 
सूत्रों के अनुसार संभव है कि किक 2 की फिर से स्क्रिप्ट लिखी जाए या निर्माता साजिद नाडियाडवाला के लिए सलमान दूसरी फिल्म करें। किक 2 की घोषणा के बाद से ही कोई हलचल नहीं है। शायद फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऋषभ पंत की दीवानी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस