Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सलमान खान सहित तीनों खान नजर आएंगे एक ही फिल्म में

Advertiesment
हमें फॉलो करें सलमान खान सहित तीनों खान नजर आएंगे एक ही फिल्म में
सलमान खान ने अपने जीजा आयुष शर्मा को लेकर 'लवरात्रि' नामक फिल्म बनाई है जिसका प्रचार इन दिनों आयुष शहर दर शहर जाकर कर रहे हैं। सलमान चाहते हैं कि यह फिल्म हिट हो इसलिए वे फिल्म के लिए हर तरह का पैंतरा आजमा रहे हैं। 
 
कहा जा रहा है कि सलमान इस फिल्म में गेस्ट अपियरेंस में नजर आएंगे। वे अपना चेहरा इस फिल्म में इसलिए दिखा रहे हैं ताकि कुछ दर्शक उनके नाम पर ही टिकट खरीद ले। सलमान के कुछ फैंस ऐसे भी हैं जिन्हें पता चलता है कि भाई की फिल्म में सिर्फ झलक ही दिखाई जाएगी तो वे सिनेमाघर पहुंच जाते हैं। 
सलमान यही नहीं रूके हैं। उन्होंने और दो खानों को भी जोड़ लिया है। सोहेल खान और अरबाज खान भी फिल्म में नजर आएंगे। इनका रोल बड़ा न होकर मजेदार रहेगा। 
 
यह देखना दिलचस्प रहेगा कि तीनों खान की उपस्थिति से 'लवरात्रि' के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर क्या असर होता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पति ने बदल लिया तलाक लेने का इरादा