बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान, संजय दत्त की बॉयोपिक पर बन रही फिल्म में कैमियो नहीं कर रहे हैं। राजकुमार हिरानी इन दिनों संजय दत्त के जीवन पर फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर, संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं।
चर्चा थी कि संजय के करीबी दोस्त सलमान उनकी बॉयोपिक में कैमियो कर सकते हैं। बताया जा रहा था कि संजय ने खुद इस रोल के लिए सलमान से बातचीत भी की है।
संजय ने इस बात से साफ इनकार कर दिया हैं कि उन्हे ऐसा नहीं लगता कि पटकथा के मुताबिक ऐसे किसी भी रोल की फिल्म में जरूरत है। उन्होंने ऐसी सभी खबरों को अफवाह बताया है।(वार्ता)