सलमान खान और संजय दत्त की गिनती अच्छे दोस्तों में होती है। एक दौर ऐसा भी था जब संजय के सलमान फैन हुआ करते थे। संजय के कहने पर ही सलमान ने जिम जाना शुरू किया था। बिग बॉस में संजय दत्त को खींच कर सलमान ही लाए थे, लेकिन अब वैसे संबंध नहीं रह गए हैं। संजय जेल से बाहर आए और सलमान उनसे मिलने भी नहीं गए। कहां तो सलमान कहते फिरते थे कि जेल से बाहर आते ही संजय को वे अपने फॉर्म हाउस पर शानदार पार्टी देंगे। दोनों के बीच पंगे की वजह सामने आ गई है और इसकी वजह है एक लड़की।
कौन है ये लड़की... अगले पेज पर
सलमान का सारा काम उनकी मैनेजर रेशमा शेट्टी देखती हैं। रेशमा का हर कहा सलमान मानते हैं क्योंकि सलमान के करियर को फिर से पटरी पर लाने वाली रेशमा ही हैं। संजय का करियर संवारने की जिम्मेदारी भी सलमान ने रेशमा को दी। संजय दत्त ने खुशी-खुशी इस बात को मान लिया।
फिर क्या हुआ... अगले पेज पर
सूत्रों का कहना है कि संजय दत्त को जो निर्माता साइन करने पहुंचे वे संजय की महंगी फीस सुनकर उल्टे पैर भागे। रेशमा ने संजय की फीस बहुत ज्यादा बढ़ा दी। कुछ दिनों बाद संजय को अपने दोस्तों से पता चला कि रेशमा ने उनकी फीस बहुत बढ़ा दी है और इस कारण उन्हें फिल्म नहीं मिल रही है। संजय का पारा चढ़ गया। उन्होंने रेशमा से सवाल-जवाब कर डाले। बाद में दोनों अलग हो गए। सलमान को इस बात का बुरा लगा कि उनके द्वारा भेजी गई रेशमा को संजय ने अलग कर दिया। बस, तब से ये दोनों दोस्त मुंह फुलाए बैठे हैं।