संजय लीला भंसाली और सलमान खान लंबे समय से एक फिल्म साथ करने की योजना बना रहे हैं। बीच में भंसाली ने 'इंशाअल्लाह' नामक टाइटल भी रजिस्टर्ड कराया था जिससे बात चल पड़ी थी कि सलमान खान यह फिल्म करने वाले हैं।
हाल ही में भंसाली दक्षिण भारतीय फिल्म 'पुलिमुरुगन' के राइट्स खरीदने में लगे हुए हैं। यह फिल्म वहां पर सुपरहिट रही थी। भंसाली इस फिल्म को सलमान खान के साथ बनाने के इच्छुक हैं। यह एक मसाला फिल्म होगी और सलमान के फैंस को पसंद आ सकती है।
बताया जा रहा है कि सलमान को भी यह फिल्म पसंद आई है और उसके बाद से भंसाली इस फिल्म के राइट्स को खरीदने में व्यस्त हो गए हैं क्योंकि कई लोग इस फिल्म का हिंदी रिमेक बनाना चाहते हैं। आदमखोर बाघ और लॉरी ड्राइवर...
यह एक लॉरी ड्राइवर की कहानी है जो आदमखोर बाघों का शिकार करने में माहिर हैं। फिल्म में एक्शन और एडवेंचर की भरपूर संभावना है। यही कारण है कि भंसाली और सलमान को यह स्क्रिप्ट पसंद आई है। यह बात तय है कि भंसाली इस फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे। निर्देशक के रूप में वे मसाला फिल्मों से दूरी बनाए रखते हैं, लेकिन निर्माता के रूप में उन्होंने राउडी राठौर और गब्बर इज़ बैक जैसी मसाला फिल्में बनाई हैं। संभव है कि अक्षय कुमार के साथ भी भंसाली एक और फिल्म बनाएं। इस हीरो ने यह फिल्म ठुकराई...
गौरतलब है कि यह फिल्म पहले भंसाली ने रितिक को ऑफर की थी, लेकिन रितिक ने इसमें काम करने से इनकार कर दिया। इसके बाद भंसाली ने सलमान को इस फिल्म के बारे में बताया। भंसाली और सलमान इसके पहले 'खामोशी द म्युजिकल', 'हम दिल दे चुके सनम' और 'सांवरिया' जैसी फिल्म कर चुके हैं। इसके बाद दोनों के संबंधों में कटुता आ गई थी।