Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब सलमान खान ने अरबाज के सीने में घुसा दी थी पेंसिल, फिर भाई ने ऐसे लिया था बदला

Advertiesment
हमें फॉलो करें जब सलमान खान ने अरबाज के सीने में घुसा दी थी पेंसिल, फिर भाई ने ऐसे लिया था बदला
सलमान खान अपने दोनों छोटे भाइयों अरबाज खान और सोहेल खान के साथ एक खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं। अरबाज और सोहेल पर वो अपनी जान छिड़कते हैं। लेकिन जिंदगी में ऐसे कई मौके आते हैं जब भाई-भाई ही एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ था सलमान खान और अरबाज खान के बीच। 
 
webdunia
हाल ही में सलमान खान और कैटरीना कैफ अपनी अपकमिंग फिल्म 'भारत' का प्रमोशन करने द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। सलमान ने शो में बताया कि बचपन में वे शरारती थे। एक बार तो उन्होंने अरबाज खान को चोट पहुंचा दी थी। सलमान ने बताया, कि 'मैं बहुत बदमाश बच्चा था। एक बार मैं और अरबाज खान स्कूल में थे। मैंने अंजाने में अरबाज को पेंसिल चुभा दी थी।
 
webdunia
सलमान ने बताया कि मैं पेंसिल से खेल रहा था और खेल-खेल में मैंने पेंसिल को अरबाज के सीने में घुसा दी थी और वह पेंसिल उनके सीने में ही लटक रहा था। वही सलमान ने एक और किस्सा सुनाते हुए बताया कि अरबाज की वजह से उनके आगे के दो दांत टूट गए थे। सलमान ने बताया कि उन्होंने मॉडलिंग के दिनों नकली दांत लगाकर रैम्प पर वॉक किया था।

शो में सलमान ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें किसी चीज से डर लगता है। उन्होंने बताया 'मुझे क्लोज डोर लिफ्ट्स से काफी डर लगता है। पारंपरिक कॉम्पैक्ट लिफ्ट मुझे डराती है। मुझे ऐसा लगता है कि कहीं लिफ्ट के नट बोल्ट स्लिप ना हो जाए। 
 
सलमान के साथ ही कैटरीना कैफ ने भी अपने डर के बारे में बात करते हुए कहा कि मकड़ी और कॉकरेच से डर लगता है। सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भारत के प्रमोशन में बिजी हैं। यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज होने जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दे दे प्यार दे के बॉक्स ऑफिस पर 17 दिन, 100 करोड़ की ओर