Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Box Office: सलमान खान की फिल्म 'भारत' की कैसी है एडवांस बुकिंग?

Advertiesment
हमें फॉलो करें Box Office: सलमान खान की फिल्म 'भारत' की कैसी है एडवांस बुकिंग?
5 जून को वर्ष 2019 की बड़ी फिल्मों में से एक सलमान खान की 'भारत' रिलीज होने जा रही है। यह दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माय फादर' का हिंदी रिमेक है। सलमान के किरदार के उम्र के कई पड़ाव इसमें दिखाए गए हैं और सलमान ने ऐसी भूमिका पहले कभी नहीं निभाई है। 
 
फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। एडवांस बुकिंग अच्‍छी है, लेकिन उस तरह की नहीं है जैसी कि आमतौर पर सलमान की फिल्मों की होती है। एडवांस बुकिंग शुरू हुए दो दिन हो गए हैं, लेकिन वैसी दीवानगी अभी देखने को नहीं मिली है।
यदि बाहुबली से तुलना की जाए तो 'भारत' पीछे नजर आती है। इस वर्ष रिलीज हुई 'अवेंजर्स - एंडगेम' की तो बात ही छोड़िए, जो अभी कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई थी। उसकी तुलना में भारत काफी पीछे है। 
 
पिछले वर्ष दिवाली पर रिलीज हुई 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' की पहले दिन की एडवांस बुकिंग भी बहुत जोरदार थी और 'भारत' उससे भी आगे निकलती नजर नहीं आ रही है। 
वैसे अभी फिल्म को रिलीज होने में कुछ घंटे बाकी हैं और उम्मीद की जानी चाहिए कि धीरे-धीरे ही सही, अधिकांश शो फुल हो जाएंगे।
 
फिल्म के टिकट रेट 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' की तुलना में सस्ते हैं, लेकिन आम फिल्मों की तुलना में दाम कुछ सिनेमाघर वालों ने बढ़ा दिए हैं। इस मामले में उन्होंने सलमान की भी नहीं सुनी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बस नहीं आई तो BMW खरीद ली : यह चुटकुला आपको हंसा देगा