Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'बिग बॉस 16' के विनर को मिलेगी सोने और हीरे जड़ी ट्रॉफी, जानिए कितनी है कीमत

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'बिग बॉस 16' के विनर को मिलेगी सोने और हीरे जड़ी ट्रॉफी, जानिए कितनी है कीमत

WD Entertainment Desk

, रविवार, 12 फ़रवरी 2023 (15:52 IST)
सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' को आज यानि 12 फरवरी को उसका विनर मिल जाएगा। बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले शाम 7 बजे से टेलीकास्ट होने जा रहा है। शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट, अर्चना गौतम और एमसी स्टैन ने टॉप 5 कंटेस्टेंट में अपनी जगह बनाई है।

 
शो के विनर को एक चमचमाती ट्रॉफी के साथ 21 लाख 80 हजार रुपए की प्राइम मनी मिलने वाली है। बिग बॉस जितना सुर्खियों में रहता है उतनी ही चर्चा हर साल बिग बॉस की ट्रॉफी की भी होती है। हर साल बिग बॉस की ट्रॉफी काफी अलग होती है। 
 
बिग बॉस 16 की ट्रॉफी घोड़े की बनावट में हैं। घोड़े के सिर के आकार की ये ट्रॉफी काफी स्टाइलिश और यूनिक है। हालांकि ये ट्रॉफी कोई मामूली ट्रॉफी नहीं है। मेकर्स ने काफी सोच-विचार करने के बाद इस ट्रॉफी को बनवाया है। इस ट्रॉफी में सोने और हीरो का काम किया हुआ है।
 
खबरों के अनुसार बिग बॉस 16 की ट्रॉफी की कीमत 9 लाख 34 हजार है। ट्रॉफी पर बिग बॉस का लोगो भी नजर आ रहा है। बिग बॉस 16 का फिनाले अब तक का सबसे देर तक चलने वाला फिनाले बनने वाला है। ये पूरे 5 घंटे तक चलेगा।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या 'बिग बॉस 16' के फिनाले में लॉन्च होगा 'किसी का भाई किसी की जान' गाना 'नइयो लगदा'?