Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिकंदर के मेकर्स को लगा झटका, एचडी प्रिंट में ऑनलाइन लीक हुई फिल्म

Advertiesment
हमें फॉलो करें Film Sikandar

WD Entertainment Desk

, रविवार, 30 मार्च 2025 (14:57 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। सलमान के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन 'सिकंदर' की रिलीज के साथ ही फिल्म के मेकर्स को तगड़ा झटका भी लगा है। 
 
खबरों के अनुसार 'सिकंदर' ऑनलाइन लीक हो गई है। बताया जा रहा है कि 30 मार्च को फिल्म की रिलीज के कुछ घंटे पहले ही यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई। फिल्म का एचडी प्रिंट ऑनलाइन लीक हुआ है। ये फिल्म तमिलरॉकर्स, मूवीरुलज़, फिल्मीज़िला और टेलीग्राम ग्रुप जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर फ्री में देख उपलब्ध हैं। 
 
ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने फिल्म लीक पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, किसी भी प्रोड्यूसर के लिए यह सबसे बुरा सपना होता है कि उनकी फिल्म थिएटर में रिलीज होने से पहले ही लीक हो जाए। दुर्भाग्य से, यही कल रात साजिद नाडियाडवाला की 'सिकंदर' के साथ हुआ। 
 
उन्होंने लिखा, प्रोड्यूसर ने 600 से ज्यादा वेबसाइट्स से फिल्म को हटाने की कोशिश की, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था। यह निंदनीय हरकत है, जिससे सलमान की इस फिल्म को भारी नुकसान हो सकता है!
 
बता दें कि 'सिकंदर' का निर्देशन ए आर मुरुगॉदास ने किया है। वहीं इस से साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सलमान के अलावा रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सुनील शेट्टी, सत्यराज, अंजिनी धवन और प्रतीक बब्बर भी अहम किरदार में हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या तारक मेहता का उल्टा चश्मा में होने जा रही नई दयाबेन की एंट्री, असित मोदी ने दिया जवाब