Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ईद 2020 पर धमाका मचाने को तैयार सलमान खान, शुरू की फिल्म 'राधे' की शूटिंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें ईद 2020 पर धमाका मचाने को तैयार सलमान खान, शुरू की फिल्म 'राधे' की शूटिंग
, शनिवार, 2 नवंबर 2019 (12:41 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हर साल ईद के मौके पर अपनी फिल्म रिलीज करके फैंस को तोहफा देते हैं। सलमान ने ईद 2020 पर भी 'राधे : योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' लेकर आ रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।


गोरेगांव फिल्म सिटी में फिल्म राधे का पहला शॉट लिया जा रहा है। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीर पोस्ट कर दी है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा, 'और सफर की शुरुआत हो गई।'
 
webdunia
'राधे' में भी भारत की तरह दर्शकों को सलमान खान और एक्ट्रेस दिशा पाटनी की जोड़ी देखने को मिलेगी। इसके अलावा सलमान खान की राधे में जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।

इस फिल्म को सलमान खान और उनके जीजा अतुल कुलकर्णी प्रोड्यूस कर रहे हैं। प्रभुदेवा फिल्म के डायरेक्टर होंगे। राधे के अलावा सलमान खान इन दिनों 'दबंग 3' की तैयारी में लगे हुए हैं।
फिल्म राधे का एक मोशन पोस्टर दबंग 3 के मोशन पोस्टर वीडियो के साथ रिलीज हुआ था और तभी राधे का ऐलान हुआ था। सलमान ने खुद वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि, आप लोगों ने ही पूछा था ना 'दबंग 3' के बाद क्या और कब? तो ये लो जवाब #EidRadheKi'।

सलमान खान इस फिल्म की शूटिंग महबूब स्टूडियो में एक महीने तक करेंगे इसके बाद वो दबंग 3 की शूटिंग में बिजी हो जाएंगे। वहीं फिल्म के एक्शन सीन्स और कुछ गाने बाहर शूट किए जाएंगे। 
 
खबरों के अनुसार 'राधे' कोरियाई फिल्म 'द आउटलॉज' से इंस्पायर्ड है। वहीं खबर ये भी थी कि राधे सलमान खान की वांटेड का सीक्वल है लेकिन सलमान ने खुद साफ किया कि ये वांटेड का सीक्वल नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Box Office पर कैसा रहा सनी सिंह की मूवी उजड़ा चमन का पहला दिन