Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शबाना आजमी ने शेयर की 'Morphed' तस्वीर, नाराज एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा- पहले फैक्ट चेक कर लें

Advertiesment
हमें फॉलो करें शबाना आजमी ने शेयर की 'Morphed' तस्वीर, नाराज एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा- पहले फैक्ट चेक कर लें
, शुक्रवार, 1 नवंबर 2019 (18:26 IST)
जानी-मानी अभिनेत्री शबाना आजमी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देख वो खुद भी हैरान रह गईं। यह तस्वीर चेन्नई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में लगे एक साइनबोर्ड की है।
 
साइन बोर्ड पर हिन्दी में लिखा था- ‘फर्श पर खाना सख्त मना है’ जबकि अंग्रेजी में लिखा था- ‘Eating carpet strictly prohibited’, जिसका मतलब है- ‘कारपेट को खाना सख्त मना है’। शबाना आजमी ने इस साइनबोर्ड की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- ‘सच में?’
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Really ?!!!

A post shared by Shabana Azmi (@azmishabana18) on



शबाना द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अब तक 3.5 हजार से ज्यादा लाइक्स और कई कमेंट्स आ चुके हैं। उनके इस पोस्ट पर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और टिस्का चोपड़ा ने भी रिएक्ट किया है।
 
इस साइनबोर्ड के कारण फजीहत झेल रही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) को सफाई देनी पड़ी। AAI ने ट्वीट कर लिखा कि यह तस्वीर एडिट की हुई है और 2015 से वायरल हो रही है। साथ ही, AAI ने सभी से अनुरोध किया कि वे बिना किसी तथ्य-जांच के ऐसी किसी भी तस्वीर को शेयर न करें।
 


हालांकि, कुछ यूजर ये भी कह रहे हैं कि ये तस्वीर एडिटेड नहीं है, बल्कि असल में एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा की गई गलती थी, जो अब शायद सुधार दी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अपनी हेल्थ को लेकर सजग हुए अमिताभ बच्चन, लिया यह फैसला!