Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सलमान खान की 'टाइगर 3' पर कोरोना का असर, दिल्ली में शूटिंग शेड्यूल कैंसल

Advertiesment
हमें फॉलो करें सलमान खान की 'टाइगर 3' पर कोरोना का असर, दिल्ली में शूटिंग शेड्यूल कैंसल
, शनिवार, 8 जनवरी 2022 (11:27 IST)
देश में कोरोनावायरस की तीसरी लहर तेजी से फैल रही है। मनोरंजन जगत पर एक बार फिर से इस वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। दिल्ली में सिनेमाघरों को फिर से बंद कर दिया गया है। कई फिल्मों की रिलीज डेट भी पोस्टपोन कर दी गई है। वहीं शूटिंग को भी टाला जा रहा है।

 
अब कोरोना का असर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' पर भी पड़ गया है। खबरों के अनुसार कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण टाइगर 3 की शूटिंग कैंसल हो गई है। सलमान खान और कटरीना कैफ 'टाइगर 3' की शूटिंग के लिए दिल्ली जाने वाले थे। दिल्ली में दोनों के कुछ महत्वपूर्ण सीन की शूटिंग होने वाली थी।
 
लेकिन देशभर में फैल रहे कोरोनावायरस को देखते हुए यशराज फिल्म्स ने शूटिंग शेड्यूल को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है। 12 जनवरी से दिल्ली में फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली थी जो अब कैंसल हो गई है। फिल्म की शूटिंग कब होगी, यह कोरोना की स्थिति पर निर्भर होगा। 
 
बता दें कि फिल्म 'टाइगर 3' में सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म में शाहरुख खान का भी कैमियो होगा। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मलाइका अरोरा की बिगड़ी तबीयत, 'इंडियाज बेस्ट डांसर 2' के फिनाले से बाहर