'सुल्तान' के रिलीज होते ही सलमान खान 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग में जुट जाएंगे। इसे कबीर खान निर्देशित कर रहे हैं जिनके साथ सलमान 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी दे चुके हैं। इस फिल्म की शूटिंग कश्मीर और अजमेर में की जाएगी। 'बजरंगी भाईजान' की तरह 'ट्यूबलाइट' की कहानी भी इमोशन से भरपूर होगी। इसे राजनीति की पृष्ठभूमि में फिल्माया जाएगा।
चीनी एक्ट्रेस... अगले पेज पर
इस फिल्म के लिए हीरोइन की तलाश की जा रही है। पहले दीपिका पादुकोण का नाम लिया गया था, लेकिन कबीर ने इससे इंकार कर दिया है। कैटरीना कैफ भी कोशिश कर रही हैं। अनुष्का शर्मा का नाम भी चर्चा में है, लेकिन 'सुल्तान' के तुरंत बाद सलमान एक और फिल्म अनुष्का के साथ शायद ही करें। चर्चा तो इस बात की भी है कि इसमें चीनी एक्ट्रेस को भी सलमान के अपोजिट लिया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि फिल्म में हीरोइन का खास रोल नहीं है क्योंकि फिल्म की कहानी सलमान, उनके भाई और एक चीनी बच्चे के इर्दगिर्द घूमती है। फिल्म में विलेन भी नहीं है।
तो कौन होगा विलेन... अगले पेज पर
बजरंगी भाईजान की तरह 'ट्यूबलाइट' में भी परिस्थितियां विलेन होंगी और सलमान के किरदार के आगे मुश्किल हालात होंगे। फिल्म का नाम भी बदला जा सकता है। जब तक नया नाम नहीं मिलता इसे ट्यूब लाइट कह कर ही पुकारा जाएगा।