Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जानिए क्यों सलमान खान ने दी थी कियारा आडवाणी को नाम बदलने की सलाह

हमें फॉलो करें जानिए क्यों सलमान खान ने दी थी कियारा आडवाणी को नाम बदलने की सलाह
Photo : Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के पास इन दिनों फिल्मों की लाइन लगी हुई है। कियारा आने वाले दिनों में कई सारी फिल्मों के साथ थिएटर तक पहुंचने वाली हैं। बहुत कम लोगों को पता है कि कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया आडवाणी है और उन्होंने सलमान खान की सलाह पर अपना नाम बदल लिया था।
webdunia
Photo : Instagram
हाल ही में कियारा एक चैट शो में पहुंची थी, यहां उन्होंने इस दिलचस्प वाकए के बारे में बताते हुए कहा, पहले मेरा नाम आलिया था। सलमान खान ने मुझे आलिया भट्ट के कारण नाम बदलने की सलाह दी थी क्योंकि एक ही नाम की बॉलीवुड में 2 एक्ट्रेस नहीं हो सकती हैं।
webdunia
Photo : Instagram
कियारा ने इस बारे में आगे बताते हुए कहा कि सलमान ने केवल सलाह दी थी लेकिन नाम कियारा का चुनाव मैंने किया था। अब तो मेरे पैरंट्स ने भी मुझे इस नाम से बुलाना शुरू कर दिया है।
कियारा ने ये भी बताया कि कैसे उन्हें करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज' बिना किसी ऑडिशन के ही मिल गई थी। अपने अनुभवों को याद करते हुए उन्होंने कहा, करण जौहर को पता होता है कि किस परफॉर्मर को चुनना है और कैसे उनसे काम करवाना है।'
webdunia
Photo : Instagram
साल 2014 में फिल्म 'फुगली' से करियर की शुरुआत करने वाली कियारा, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, मशीन, लस्ट स्टोरीज' और भारत आने नेनु, विनया विधेया रामा जैसी कई और तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। हाल ही में कियारा आडवाणी कलंक में नजर आईं थी। आने वाले दिनों में कियारा शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'कबीर सिंह' में दिखेंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खूबसूरत सेक्रेटरी से बॉस ने पूछा, आज रात फ्री हो? यह चुटकुला शर्तिया हंसाएगा