Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 10 April 2025
webdunia

फैंस का इंतजार खत्म, इस दिन रिलीज होगा सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Salman Khan Movie Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023 (13:41 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ईद 2023 के मौके पर अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' लेकर आ रहे हैं। फैंस सलमान खान की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'किसी का भाई किसी की जान' के मेकर्स फिल्म के लगभग सभी गाने रिलीज कर रहे हैं। वहीं अब मेकर्स ने फिल्म की ट्रेलर रिलीज डेट अनाउंस करके फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है।

 
सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मोशन पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज होने वाला है। 
 
शेयर किए गए मोशन पोस्टर में सलमान खान हाथ में चाकू लिए हुए अपना लकी ब्रेसलेट फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है, 'एक्शन शुरु करते हैं, किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर 10 अप्रैल को।'
 
बताया जा रहा है कि फिल्म ट्रेलर में एक्शन के साथ-साथ डायलॉग और कॉमेडी का पंच भी देखने को मिलेगा। ट्रेलर की लंबाई 3.25 मिनट की होगी। सलमा खान द्वारा निर्मित, सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन किसी का भाई किसी की जान फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित हैं। 
 
इस फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं। ये फिल्म 21 अप्रैल 2023 को ईद पर रिलीज होने वाली है।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला का नया गाना 'मेरा ना' रिलीज, महज कुछ घंटों में मिले इतने करोड़ व्यूज