Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'राधे' की कमाई को कोरोना से जंग लड़ने के लिए किए जाएगा इस्तेमाल

हमें फॉलो करें 'राधे' की कमाई को कोरोना से जंग लड़ने के लिए किए जाएगा इस्तेमाल
, गुरुवार, 6 मई 2021 (15:19 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं। वह लोगों की दिल खोलकर मदद करते है। कोरोना काल में भी वह हर संभव मदद कर रहे हैं। वहीं अब सलमान खान फिल्म्स (SKF) के साथ, एक प्रमुख ग्लोबल कंटेंट कंपनी, जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड (जी) देश के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसेंट्रेटर्स और वेंटिलेटर जैसे एसेंशियल आवश्यक चिकित्सा उपकरण के दान करने के लिए आगे आए है।

 
यह समर्थन 13 मई 2021 को बहुप्रतीक्षित फिल्म 'राधे' के बहु-मंचीय रिलीज से प्राप्त राजस्व से उपज होगा। ज़ी और सलमान खान फिल्म्स ने भारत के सबसे बड़े और सबसे विश्वसनीय डोनेशन मंच- GiveIndia के साथ भागीदारी की है। 
 
webdunia
देश भर में कोरोना के मामलों में आए उछाल की वजह से महत्वपूर्ण जीवन-रक्षक उपकरणों की कमी के कारण चिकित्सा सुविधाओं पर भारी दबाव पड़ा है। सिनेमाघरों में फिल्म के मल्टी-फॉर्मेट रिलीज़, ज़ी की पे-पर-व्यू सेवा - ZEEPlex और भारत के प्रमुख ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म ज़ी5 से प्राप्त राजस्व हेल्थकेयर सिस्टम का समर्थन करने के लिए उल्लेखित आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति की खरीद में GiveIndia की सहायता करेगा। 
 
ज़ी और सलमान खान फिल्म्स दैनिक वेतन भोगियों के परिवारों को सहायता प्रदान करने की दिशा में भी काम करेंगे जो मीडिया और एंटरटेनमेंट इकोसिस्टम के अभिन्न अंग हैं। 
 
इस नेक काम पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, राष्ट्र बेहद चुनौतीपूर्ण स्थिति से गुजर रहा है और एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट के रूप में, ज़ी कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने की दिशा में प्रतिबद्ध है। ज़ी में, हम न केवल अपने दर्शकों को असाधारण मनोरंजन प्रदान करने में विश्वास करते हैं, बल्कि देश भर में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सार्थक और केंद्रित प्रयास करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि फिल्म राधे की रिलीज से आने वाला समर्थन, महामारी से प्रभावित लोगों को महत्वपूर्ण राहत प्रयास प्रदान करने के लिए संसाधनों को बढ़ाने में मदद करेगा।
 
webdunia
सलमान खान फिल्म्स के प्रवक्ता ने कहा, हम इस नॉबल पहल का हिस्सा बनने के लिए खुश हैं, जिससे कोविड-19 के खिलाफ राष्ट्र की लड़ाई में थोड़ा योगदान दिया जा सकेगा। पिछले साल से, हम कोविड-19 से लड़ने की दिशा में लगातार प्रयास रहे हैं, क्योंकि इस संकट ने हमारे देश और दुनिया को प्रभावित किया है।  बहुत महत्वपूर्ण बात, हमें यह भी समझ गया है कि एक प्री-शॉट फिल्म की रिलीज को रोकना हमें किसी भी तरह से मदद नहीं कर सकता है, लेकिन महामारी से लड़ने के लिए अपनी आय का उपयोग करना अधिक उपयुक्त और व्यावहारिक दृष्टिकोण है। ज़ी5 और ज़ीप्लेक्स पर राधे की रिलीज़ हमें इन बेहद कठिन समय में अधिक योगदान करने के लिए सशक्त करेगी।
 
एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिक के रूप में, ज़ी ने कोविड -19 महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में, देश के समग्र हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए, मजबूत कदम उठाए हैं। अपने राष्ट्रीय स्तर के सीएसआर ड्राइव में कोविड-19 के खिलाफ देश के हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने की दिशा में, ज़ी ने 240+ एंबुलेंस, 46,000+ पीपीई किट, ऑक्सीजन ह्यूमिडीफ़ायर और 6,00,000 डेली मील दान किए थे।  
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुशांत की फिल्म 'छिछोरे' में नजर आईं एक्ट्रेस अभिलाषा पाटिल का निधन, कोरोना से थीं संक्रमित