Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 8 April 2025
webdunia

एक्टिंग करियर से ब्रेक लेने जा रहीं सामंथा रुथ प्रभु, प्रोड्यूसर्स को लौटाया एडवांस!

Advertiesment
हमें फॉलो करें Samantha Ruth Prabhu will take a break from acting

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 5 जुलाई 2023 (12:46 IST)
Samantha Ruth Prabhu to take a long break: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। सामंथा के पास इन दिनों कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। इसी बीच सामंथा के एक्टिंग से लंबा ब्रेक लेने की खबर सामने आ रही है। खबरों के अनुसार एक्ट्रेस अपनी बीमारी के चलते लंबा ब्रेक लेने की प्लानिंग कर रही हैं, ताकि वे अपनी बीमारी से पूरी तरह रिकवर हो सकें।
 
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार सामंथा रुथ प्रभु करीब एक साल का ब्रेक लेने वाली हैं। जिसमें वह अपनी हेल्थ का खास ध्यान रखेंगी। साथ ही मायोसिटिस का इलाज भी करवाएंगी। हालांकि ब्रेक पर जाने से पहले सामंथा दो आखिरी प्रोजेक्ट सिटाडेल और कुशी का काम पूरा करेंगी। 
 
सामंथा काफी समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही हैं। वरुण धवन के साथ सिटाडेल इंडिया का आखिरी शेड्यूल पूरा करने के बाद, सामंथा विजय देवरकोंडा के साथ कुशी की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म का अंतिम शूटिंग शेड्यूल दो या तीन दिनों में पूरी हो जाएगी। 
 
बताया जा रहा है कि इसके बाद सामंथा का कोई भी नई बॉलीवुड या साउथ की फिल्म साइन करने का प्लान नहीं है। वहीं जिन प्रोजेक्ट पर वह कुशी के बाद काम करने वाली थीं उनकी एडवांस पेमेंट भी सामंथा ने प्रोड्यूसर्स को वापस लौटा दी है। 
 
सामंथा रुथ प्रभु के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'शाकुंतलम' में देखा गया था। जल्द ही एक्ट्रेस वरुण धवन संग अपनी वेब सीरीज 'सिटाडेल' में नजर आएंगी। इसके साथ ही सामंथा रुथ प्रभु को विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म 'कुशी' में रोमांस करते हुए भी देखा जाएगा।  
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'सत्यप्रेम की कथा' में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए कियारा आडवाणी को मिल रहा महिलाओं का विशेष प्यार