Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक्ट्रेस के बाद प्रोड्यूसर बनीं कृति सेनन, शुरू किया अपना प्रोडक्शन हाउस

Advertiesment
हमें फॉलो करें एक्ट्रेस के बाद प्रोड्यूसर बनीं कृति सेनन, शुरू किया अपना प्रोडक्शन हाउस

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 5 जुलाई 2023 (11:15 IST)
Kriti Sanon launches her production house: बॉलीवुड के कई एक्टर्स एक्टिंग के साथ-साथ प्रोडक्शन और निर्देशन के क्षेत्र में भी हाथ आजमाते रहते हैं। कई सितारों को अपना प्रोडक्शन हाउस है। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन भी प्रोडक्शन के क्षे‍त्र में कदम रखने जा रही हैं। एक्ट्रेस ने अपना प्रोडक्शन हाउस 'ब्लू बटरफ्लाइ फिल्म्स' खोला है।
 
कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है। कृति ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रोडक्शन हाउस का टीजर शेयर करते हुए एक पोस्ट लिखा है। उन्होंने बताया कि वह इस नई शुरुआत के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।
 
कृति ने लिखा, अब गियर बदलने का समय आ गया है। मैं इस जादूई इंडस्ट्री में 9 सालों से अपने सपनों को जी रही हूं। मैंने छोटे-छोटे कदम उठाए, सीखा, खुद को डेवलप किया और चीजों को सीखकर आज मैं एक एक्ट्रेस बन गई हूं। मुझे फिल्म मेकिंग का हर एक पहलू बेहद पसंद है।
 
कृति सेनन ने लिखा, अब और ज्यादा करने, और ज्यादा बेहतर बनने और ज्यादा सीखने और ज्यादा कहानियां बताने का समय आ गया है, जो मेरे और आपके दिल को छूती हैं। यहां लगातार डेवलप होने और अपने सबसे खूबसूरत वर्जन को खोजने की जरूरत है। दिल और बडे़ सपनों के साथ आखिरकार ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स शुरू करने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं। मेरे साथ जुड़े रहें।
 
कृति सेनन के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज हुई है। कृति की यह बिग बजट फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं। अब एक्ट्रेस भेडिया 2, गणपत पार्ट 1 और सेकंड इनिंग्स जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कंगना रनौट की फिल्म 'तेजस' इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज, निभाएंगी एयरफोर्स पायलट का किरदार