अंकिता लोखंडे ने दिया था भंसाली की रामलीला के लिए ऑडिशन, इस वजह से हाथ नहीं लगा लीड रोल
						
		
						
				
किता फिल्म निर्माता संदीप सिंह की वेब सीरीज 'आम्रपाली' में नजर आने वाली हैं
			
		          
	  
	
		
										
								
																	Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी हैं। वह हाल ही में रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में नजर आई थीं। वहीं अब अंकिता फिल्म निर्माता संदीप सिंह की वेब सीरीज 'आम्रपाली' में नजर आने वाली हैं। 
 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	
	 
	इसी बीच संदीप सिंह ने खुलासा किया कि अंकिता लोखंडे ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला : राम लीला' के लिए ऑडिशन दिया थश। उस वक्त संदीप सिंह भंसाली प्रोडक्शंस में सीईओ के तौरापर काम करते थे। 
	इंडिया टुडे संग बाचीत में संदीप सिंह ने कहा, रामलीला में अंकिता ने लीड रोल के लिए ऑडिशन दिया था। 'ऐसा नहीं है कि उन्होंने 'राम लीला' का ऑडिशन पास नहीं किया। असल में मिस्टर भंसाली 'ब्लैक', 'सांवरिया' और 'गुजारिश' देने के बाद एक स्टार चाह रहे थे। उस वक्त फिल्म का बजट बहुत ज्यादा था। मुझे लगता है कि ऑडिशन में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।
	वहीं अंकिता ने कहा, मैं खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूं कि मैं कम से कम ऐसी फिल्मों के लिए ऑडिशन दे सकी। मैं संजय लीला भंसाली की ओर देखती हूं, मैं हमेशा उनके साथ काम करना चाहूंगी। जब आप उनके सामने होते हैं और वह आपकी ओर देख रहे होते हैं, तो आप जानते हैं कि कम से कम आप अपने टारगेट के करीब पहुंच रहे हैं।