Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

संजय लीला भंसाली की हीरामंडी का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिखा आजादी की लड़ाई के दौरान तवायफों का जीवन

सीरीज में प्यार, पावर और आजादी की जंग देखने को मिल रही

हमें फॉलो करें संजय लीला भंसाली की हीरामंडी का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिखा आजादी की लड़ाई के दौरान तवायफों का जीवन

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 10 अप्रैल 2024 (10:38 IST)
Heeramandi trailer: फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। पाकिस्तान के शाही मोहल्ला हीरामंडी पर आधारित इस सीरीज में प्यार, पावर और आजादी की जंग देखने को मिल रही है। ट्रेलर में सीरीज की भव्यता देखने को मिली।
 
ट्रेलर में दिखाया गया है कि हीरामंडी में मल्लिका जान (मनीषा कोइराला) का सिक्का चलता है। वह उच्च श्रेणी की तवायफों के घर पर राज करती है। लेकिन एक दिन उन्हें चुनौती देने के लिए के लिए मल्लिका जान के पुराने दुश्मन की बेटी फरीदन (सोनाक्षी सिन्हा) पहुंच जाती हैं। 
 
इसके बाद हीरामंडी में तनाव का माहौल पहदा होने लगता है। वहीं शहर में भी आजादी की मांग को लेकर उधल-पुथल मची हुई है। क्रांतिकारी ब्रिटिश शासन से भारत की आजादी की मांग कर रहे हैं। मल्लिका जान की एक बेटी बिब्बो जान (अदिति राव हैदरी) आजादी की लड़ाई में शामिल हो रही हैं। 
 
वहीं मल्लिका की छोटी बेटी आलमजेब (शर्मिन सेगल) एक नवाब के बेटे ताजदार (ताहा शाह बदुशा) के साथ प्यार का सपना देखती है और हीरामंडी से बाहर निकलना चाहती है। ट्रेलर में आलीशान सेट्स, दमदार डायलॉग्स और शानदार म्यूजिक सबकुछ है। 
 
यह सीरीज 1940 के दशक में ब्रिटिश राज के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लाहौर के हीरामंडी के रेड-लाइट एरिए में वेश्याओं के जीवन को उजागर करेगी। इस सीरीज का निर्देशन संजय लीला भंसाली और मिताक्षरा कुमार ने किया है। हीरामंडी में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, अध्ययन सुमन, शेखर सुमन, फरदीन खान, संजीदा शेख और ताहा शाह बदुशा की मुख्य भूमिकाएं हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टीचर और छात्र का चटपटा चुटकुला : बर्ड फ्लू किसे होता है?