Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या संजय दत्त लड़ने जा रहे लोकसभा चुनाव? राजनीति में एंट्री की खबरों पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

संजय दत्त के कांग्रेस के टिकट पर करनाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की खबरें चल रही थी

हमें फॉलो करें क्या संजय दत्त लड़ने जा रहे लोकसभा चुनाव? राजनीति में एंट्री की खबरों पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 8 अप्रैल 2024 (16:11 IST)
Sanjay Dutt Post: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। कई बॉलीवुड सेलेब्स भी राजनीति में हाथ आजमाने जा रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट, हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा चुनावी मैदान में उतर चुके है। वहीं बीते काफी समय से संजय दत्त के भी लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही है। 
 
खबरें चल रही थी कि संजय दत्त कांग्रेस के टिकट से करनाल लोकसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को कड़ी टक्कर देंगे। संजय दत्त का पुश्तैनी घर भी हरियाणा के यमुनागर जिले के गांव मंडोली में हैं, जहां अभी भी दत्त परिवार का आना-जाना है। 
वहीं अब चुनाव लड़ने की खबरों पर संजय दत्त ने विराम लगा दिया है। उन्होंने एक ट्वीट करके साफ किया है कि वह चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं। इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील भी की है।
 
संजय दत्त ने लिखा, मैं अपने राजनीति में शामिल होने की सभी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं। मैं किसी भी पार्टी को ज्वॉइन नहीं कर रहा हूं और ना ही चुनाव लड़ रहा हूं। अगर मैं राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखने का फैसला करता हूं तो मैं इसकी घोषणा करने वाला पहला व्यक्ति होऊंगा। कृपया अभी तक मेरे बारे में खबरों में जो चल रहा है उस पर विश्वास करने से बचें।
 
बता दें कि संजय दत्त का परिवार राजनीति से जुड़ा रहा है, ऐसे में उनके भी राजनीति में कदम रखने की खबरें सामने आती रहती है। संजय के पिता सुनील दत्त यूपीए सरकार में मंत्री रहे थे। वहीं उनकी बहन प्रिया दत्त भी सांसद रह चुकी हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मेरा नाम जोकर की हीरोइन को गोद में बैठाकर सीन समझाते थे राजकपूर, फेमस विलेन रंजीत का खुलासा