Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आखिरकार सुशांत सिंह राजपूत पर खुलकर बोलीं संजना संघी, बताई सेट पर कैसे रहते थे एक्टर

हमें फॉलो करें आखिरकार सुशांत सिंह राजपूत पर खुलकर बोलीं संजना संघी, बताई सेट पर कैसे रहते थे एक्टर
, शनिवार, 4 जुलाई 2020 (18:38 IST)
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही बॉलीवुड में शोक की लहर है। वहीं उनके फैंस लगातार उनकी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर उन्हें याद कर रहे हैं। उनसे जुड़ी हर बात, हर खबर, फैंस के दिल में उत्सुकता पैदा कर देती है। पर्सनल लाइफ हो या फिल्मो की खबर, हर पन्ना अपने आप मे लोग संजो के रखना चाहते हैं।

 
संजना संघी ही ऐसी शख्स हैं जिन्होंने सुशांत के साथ आखिरी फिल्म की और उन पलों को भी महसूस किया जिनसे सुशांत गुजर रहे थे। एक दोस्त होने के नाते संजना ने सुशांत को सपोर्ट किया। सुशांत के यू चले जाने के बाद संजना ने ज्यादा कुछ कहा नहीं पर अब उन्होंने उन पलों को याद किया जिसे वो हमेशा अपने दिल मे संजोकर रखेंगी।
संजना ने बताया कि ऐसी बहुत बातें हैं जो दोनों में एक जैसी थी। सेट पर पहले ही दिन दोनों में बहुत अच्छी दोस्ती हो गई। सुशांत वैसे तो अंतर्मुखी थे लेकिन संजना से उनकी दोस्ती झटपट हो गई। सुशांत की ही तरह संजना भी अपने कॉलेज की टॉपर रह चुकी हैं। सुशांत ने फिजिक्स में टॉप किया था तो वही संजना पॉलिटिकल साइंस की टॉपर रह चुकी है।
 
सेट पर सुशांत और संजना अपनी किताबी ज्ञान पर घंटो-घंटो बाते करते थे। सुशांत की ही तरह संजना को भी किताबे पढ़ने का काफी शौक हैं। संजना कहती हैं कि सुशांत हमेशा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते थे और कहते थे कि 'तुम जिंदगी में बहुत आगे जाओगी।'
 
webdunia
संजना ने कहा कि हम दोनों ने ही 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' हॉलीवुड फिल्म और किताब पढ़ी हुई थी। इसी वजह से अपने-अपने कैरेक्टर को जीना हमारे लिए बहुत ही आसान और रोमांचक था। इससे जुड़ी एक वाक्ये के बारे में संजना बताती हैं कि कैसे वो और सुशांत इस फिल्म की स्क्रिप्ट को पढ़ते थे।
 
संजना ने कहा, हम दोनों, पढ़ाकू, स्क्रिप्ट को शुरू से अंत तक एक-एक करके पढ़ते थे। हमारी स्क्रिप्ट ऐसी दिखती थी मानो फटी हुई नॉवेल हो जो काफी सालो पुरानी हैं, जिसमे पोस्ट के निशान के थे। मैं बहुत नर्वस रहती थी। लेकिन मुकेश के कहने के बाद हम सब सहज हो जाते थे।
 
webdunia
संजना बताती हैं कि सुशांत भी उन्हीं की तरह खाने के बड़े शौकीन थे। लंच के टाइम पर पूरा टेबल खाने से भर जाता था, लेकिन तीनो को खाना फर्श पर ही खाने में अच्छा लगता था। संजना कहती है, सुशांत अक्सर खाते वक़्त उनका मजाक उड़ाया करते थे कि वह कितना ज्यादा खा सकती है।
 
इतना ही नहीं संजना यह भी कहती हैं कि एक बार खाने के ही दौरान उनके पापा का मैसेज आया कि उन्होंने पॉलिटिकल साइंस में गोल्ड मेडल हासिल किया है, यह खबर सुनते ही सुशांत और डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा काफी खुश हुए और उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी। वो कहती हैं कि 'शिक्षा और सिनेमा के लिए सुशान्त की कही बाते अनमोल हैं, जिसे मैंने संभाल कर रखी है।'
 
सुशांत की जिंदादिली और खुशमिजाज को संजना ने बहुत ही करीबी से देखा हैं। पर उनके इस तरह चले जाने से वह खुद भी अचंभित हैं। सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुशांत सिंह राजपूत के जीजा ने बताया नेपोमीटर बनाने का मकसद, बोले- यह किसी फायदे के लिए नहीं