संजय दत्त की जिंदगी में सुनील दत्त का अहम योगदान है। जब-जब संजय मुसीबत में फंसे, सुनील दत्त ने मसीहा बन कर उन्हें उभारा, चाहे वो ड्रग्स का मामला हो या अदालत का। संजय दत्त को जब ड्रग्स की लत लग गई थी तब सुनील दत्त ने उनका इलाज करा कर करियर संवारा। जब संजय के खिलाफ मामले दर्ज हुए तो सुनील दत्त ने लंबी लड़ाई लड़ी।
संजय दत्त के जीवन पर फिल्म बना रहे राजकुमार हिरानी इसीलिए सुनील दत्त के किरदार में ऐसे कलाकार को लेना चाहते हैं जो बेहतरीन अभिनेता हो। अक्षय खन्ना भले ही सफल सितारा नहीं बन पाए हो, लेकिन उन्हें अच्छा अभिनेता माना जाता है। यदि सूत्रों पर भरोसा किया जाए तो हिरानी इस समय अक्षय को सुनील दत्त का किरदार निभाने के लिए राजी करने में जुटे हुए हैं।
फिल्म में संजय दत्त की भूमिका रणबीर कपूर निभा रहे हैं और अक्षय उनके पिता के रोल में दिखाई देंगे। क्या रणबीर के पिता की भूमिका अक्षय निभाने के लिए राजी होंगे, फिलहाल यह अहम सवाल है। वैसे अक्षय चुनौती स्वीकारने से घबराते नहीं हैं और संभव है कि वे मान भी जाएं। रणबीर ने तो संजय दत्त का रोल निभाने की तैयारी शुरू कर दी है।
हिरानी इस समय कलाकारों का चयन करने में जुटे हुए हैं। संजय दत्त की लाइफ में कई महिलाएं आई हैं और हिरानी को हीरोइनों का चयन भी करना है। कंगना रनौट और सोनम कपूर के नाम की भी चर्चा है।