यह दिवाली संजय दत्त के लिए बहुत खास थी। तमाम सजाओं से वे मुक्त हो गए और लंबे समय बाद उन्होंने पूरी आजादी के साथ यह त्योहार मनाया।
संजय के खास दोस्त परेश लंदन से संजय से मिलने आए। इसके बाद संजय की दोनों बहनें अपने पतियों के साथ फैमिली डिनर में शामिल हुईं। फिर संजय का एक और नजदीकी दोस्त पुणे से आया। घर में लक्ष्मी पूजन के बाद संजय दत्त दिवाली की पार्टी मनाने के लिए अमिताभ बच्चन के घर पहुंचे।
संजय दत्त ने अपने पैरेंट्स को बहुत मिस किया। उनके मुताबिक यदि वे इस समय होते तो उन्हें आजाद देख बेहद खुश होते। संजय की पत्नी मान्यता और बच्चों ने संजू बाबा के साथ धूमधाम से यह त्योहार मनाया।
मान्यता ने कहा- 'यह दिवाली मेरे और परिवार के लिए बहुत खास है। 25 साल की उठापटक के बाद वे आजाद होकर यह त्योहार मना रहे हैं। यह बात मेरे लिए बहुत मायने रखती है। मेरे बच्चे अपने पिता को पाकर बेहद खुश हैं। चार दिनों तक हमने अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर यह त्योहार मनाया।'