Sanjay Dutt Leo First Look: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने 29 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर संजय दत्त के फैंस को कई तोहफे मिले हैं। बर्थडे के दिन फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' से संजय दत्त का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया। इसी के साथ एक और साउथ फिल्म फिल्म 'लियो' से भी संजय दत्त का फर्स्ट लुक सामने आया है।
	 
 
									
			
			 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	
	तमिल सुपरस्टार थलपति विजय स्टारर फिल्म 'लियो' का टीजर संजय दत्त के बर्थडे के मौके पर रिलीज किया गया। इस फिल्म में संजय दत्त अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्ममेकर लोकेश कनगराज ने 'लियो' से संजय दत्त की पहली झलक शेयर की। 
 
									
										
								
																	
									
											
									
			        							
								
																	
	थलपति विजय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म से संजय दत्त तमिल में डेब्यू कर रहे हैं। लोकेश कनगराज ने फिल्म से संजय दत्त के एक टीज़र वीडियो के साथ ट्विटर पर लिखा, 'एंटोनी दास से मिलें, हम सभी की ओर से आपके लिए एक छोटा सा तोहफा। संजय दत्त सर! आपके साथ काम करना वाकई खुशी की बात थी। 
 
									
											
								
								
								
								
								
								
										
			        							
								
																	
	 
	संजय दत्त ने भी फिल्म 'लियो' के टीजर को शेयर कर कहा, टीजर आगे आने वाली एपिक जर्नी का सिर्फ एक हिंट है। इस गिफ्ट के लिए धन्यवाद टीम। 
 
									
			                     
							
							
			        							
								
																	
									
										
										
								
																	
	बता दें कि 'लियो' में तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा, मंसूर अली खान, प्रिया आनंद, मैसस्किन और गौतम वासुदेव मेनन भी हैं। 'लियो' 19 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 
									
			                     
							
							
			        							
								
																	
	Edited By : Ankit Piplodiya