बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। संजय दत्त सोशल मीडिया पर अक्सर पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। अब संजय एक ट्वीट कर बताया है कि उन्हें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का गोल्डन वीजा मिल गया है।
खबरों के अनुसार संजय दत्त बॉलीवुड में गोल्डन वीजा पाने वाले पहले शख्स हैं। गोल्डन वीजा पाने के बाद उन्होंने यूएई के अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया है।
संजय दत्त ने दो तस्वीरें शेयर की है। एक तस्वीर में वह अपना पासपोर्ट दिखा रहे हैं। जबकि दूसरी तस्वीर में वह मेजर जनरल मोहम्मद अल मारी के साथ नजर आ रहे हैं।
इन तस्वीरों के साथ संजय दत्त ने लिखा, मेजर जनरल मोहम्मद अल मर्री की उपस्थिति में संयुक्त अरब अमीरात के लिए गोल्डन वीजा प्राप्त करने का सम्मान मिला। इसके लिए यूएई सरकार का धन्यवाद। फ्लाई दुबई के सीओओ हमद ओबैदल्ला का भी समर्थन के लिए आभारी हूं।
बता दें कि गोल्डन वीजा लॉन्ग टर्म रेसिडेंस इवेंट है जिसकी अवधि 10 साल होती है। साल 2020 में यूएई सरकार ने इस वीजा की शुरुआत की थी। इसका मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली लोगों को गल्फ कंट्रीज में बसाना है। संजय दत्त का एक घर दुबई में भी है। ऐसे में अब उन्हें बार-बार वीजा लेने की जरुरत नहीं पडेगी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त आखिरी बार फिल्म 'पानीपत' में नजर आए थे। अब जल्द ही वह केजीएफ : चैप्टर 2, शमरेशा, भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया और पृथ्वीराज में नजर आएंगे।