Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सिद्धार्थ शुक्ला संग संजीदा शेख की हुई थी आखिरी बार यह बातचीत, एक्ट्रेस बोलीं- एक सुलझे हुए इंसान लग रहे थे

हमें फॉलो करें सिद्धार्थ शुक्ला संग संजीदा शेख की हुई थी आखिरी बार यह बातचीत, एक्ट्रेस बोलीं- एक सुलझे हुए इंसान लग रहे थे

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 30 मई 2024 (13:58 IST)
sidharth shukla sanjeeda sheikh last conversation: 'बिग बॉस 13' विनर और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का सितंबर 2021 में निधन हो गया था। सिद्धार्थ के अचानक इस दुनिया को अलविदा कहने से फैंस और उनके करीबियों को गहरा झटका लगा था। इस बात पर कोई यकीन नहीं कर पाया इतने फिट एक्टर को अचानक हार्ट अटैक कैसे आ सकता है। 
 
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से अभी भी उनके करीबी उबर नहीं पाए हैं। हाल ही में हीरामंडी में नजर आईं एक्ट्रेस संजीदा शेख ने अपने दोस्त सिद्धार्थ शु्क्ला के बारे में बात की है। एक्ट्रेस बताया कि जब उन्हें पहली बार सिद्धार्थ की मौत के बारे में पता चला था, तो वह इसे स्वीकार नहीं कर पाई थीं। 
 
webdunia
संजीदा शेख ने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से 3 महीने पहले उनकी उनसे आखिरी बार बात हुई थी। सिद्धार्थ काफी खुश थे और अपने भविष्य को लेकर काफी आत्मविश्वासी थे। संजीदा और सिद्धार्थ ने टीवी सीरियल 'जाने पहचाने से… ये अजनबी' में एक साल तक साथ काम किया था। 
 
संजीदा ने कहा, मेरी बात सिद्धार्थ से आखिरी बार बात उनके निधन से ठीक तीन महीने पहले हुई थी, जब कोविड चल रहा था। सिद्धार्थ ने मुझसे कहा था 'संजू, मैं कुछ करूंगा।' बिग बॉस के दौरान उन्हें दर्शकों का बेइंतहा प्यार मिला। इस प्यार ने उन्हें पहले से ज्यादा आत्मविश्वासी इंसान बना दिया था। 
 
उन्होंने कहा, जब हमने सालों पहले साथ काम किया था, तब की तुलना में वह एक सुलझे हुए इंसान लग रहे थे। यह बातें सुनकर मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ क्योंकि मुझे लगता है कि वह (सिद्धार्थ) उस समय मिले प्यार और प्रशंसा के पूरी तरह से हकदार थे। इन सभी बातों को आंटी (सिद्धार्थ की मां) ने भी सकारात्मकता से अपनाया।
 
बताया कैसे मिली सिद्धार्थ के निधन की खबर
संजीदा ने बताया जब वो अपनी पंजाबी फिल्म के लिए अमृतसर में शूटिंग कर रही थीं, तभी उनकी एक दोस्त का कॉल उनके पास आया। तब उन्हें सिद्धार्थ के निधन की खबर मिली थी। संजीदा ने कहा, इस खबर को मामने के लिए मुझे कुच वक्त लगा। मैंने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ पूरे एक साल तक काम किया और जब उनका निधन हुआ तो मुझे लगा कि यह मेरी व्यक्तिगत क्षति थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Kalki 2898 AD के निर्देशक नाग अश्विन ने दिया एलन मस्क को बुज्जी की सवारी का न्योता