Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'कटहल' की रिलीज से पहले सान्या मल्होत्रा ने खरीदा नया घर

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'कटहल' की रिलीज से पहले सान्या मल्होत्रा ने खरीदा नया घर

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 5 मई 2023 (17:25 IST)
Sanya Malhotra Buys A Home : बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कटहल' को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है। फिल्म में सान्या मल्होत्रा एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाली हैं। वहीं 'कटहल' की रिलीज से पहले सान्या ने एक नया घर खरीदा है।

 
सान्या मल्होत्रा ने अपने और अपने परिवार के लिए गुड़गांव, दिल्ली में एक 4 बीएचके घर खरीदा है। यहां वह अपने व्यस्त कार्यक्रम से दूर जब भी मौका मिलता है, समय बिताने की योजना बनाती है। अभिनेत्री ने इस शुभ शुरुआत का पल अपने सोशल मीडिया पर साझा किया। 
 
webdunia
सान्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह गृह प्रवेश की रस्में करती नजर आ रही हैं। व्हाइट साड़ी पहने सान्या अपने सिर पर एक मटका रखे नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'नया घर।' इस पो्सट के सामने आने के बाद प्रशंसकों ने उन्हें बधाई संदेशों की बौछार कर दी है। 
 
कटहल अशोक मिश्रा द्वारा लिखित और यशोवर्धन मिश्रा द्वारा निर्देशित है, यह 19 मई 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। फिल्म का निर्माण शोभा कपूर, एकता कपूर, गुनीत मोंगा और अचिन जैन ने बालाजी मोशन पिक्चर्स और सिख एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है। पगलैट के बाद, 'कटहल' गुनीत मोंगा के साथ सान्या का दूसरा सहयोग है। अभिनेत्री के पास पाइपलाइन में सैम बहादुर और श्रीमती भी हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंडियाज बेस्ट डांसर 3 : शिवांशु सोनी ने पूरे देश से की अपनी लेटेस्ट परफॉर्मेंस देखने की अपील