हरियाणवी डांसर और गायिका सपना चौधरी सड़क हादसे में बाल-बाल बच गईं। सपना चौधरी की कार का एक्सीडेंट गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक पर हो गया, जिसमें उन्हें मामूली खरोंच आई हैं। लेकिन उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
खबरों के अनुसार सपना चौधरी अपने ड्राइवर के साथ शॉपिंग करके सोहना रोड से वापिस लौट रही थीं। इस दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस दौरान सपना की कार को काफी नुकसान हुआ है। कार को फ्रंटसाइड के साथ बैकसाइड को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
इस हादसे के बाद टक्कर मारने वाला कार सवार चालक फरार हो गया। इसके बाद सपना भी अपने ड्राइवर के साथ चली गईं। कार का नंबर और ड्राइवर की पहचान नहीं हो पाई। सपना चौधरी ने इस एक्सीडेंट की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
बता दें सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत भले ही हरियाणवी डांस से की हों, लेकिन वो पंजाबी इंडस्ट्री से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री तक अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं। पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' में नजर आने के बाद सपना चौधरी ने जबरदस्त सफलता हासिल ही हैं। इन दिनों सपना कई वीडियो एल्बम में भी नजर आ रही हैं।