Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुश्किल में फंसीं सपना चौधरी, चीटिंग केस में कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट

हमें फॉलो करें मुश्किल में फंसीं सपना चौधरी, चीटिंग केस में कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 14 अगस्त 2024 (12:31 IST)
Sapna Chaudhary: हरियाणा की फेमस डांसर और सिंगर सपना चौधरी कानूनी पंचड़े में फंस गई है। सपना चौधरी के खिलाफ एक चीटिंग केस में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है। सिंगर के खिलाफ दिल्ली की इकनॉमिक ऑफेंस विंग की तरफ से चार्जशीट दायर की गई है। 
 
साल 2021 में सपना चौधरी के खिलाफ वन चावला नामक शख्स ने शिकायत दर्ज करवाई थी। मामले की जांच के बाद इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने सपना चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और चीटिंग केस में गैर जमानती वारंट जारी किया है, क्योंकि सपना चौधरी कोर्ट में पेश नहीं हो रही थीं।
 
खबरों के अनुसार मामले की सुनवाई के दौरान सीजेएम ने कहा, आरोपी की ओर से सुनवाई के आखिरी दिन छूट मांगी गई थी और आज भी आरोपी को कॉल किए जाने के बावजूद वो यहां कोर्ट में पेश नहीं हुईं। कोर्ट ने मामले की कार्यवाही के लिए अगली तारीख 25 अक्टूबर 2024 तय की है। 
 
क्या है मामला
सपना चौधरी ने शिकायतकर्ता पवन चावला से काम के सिलसिले में पैसे लिए थे। सपना और उनके परिवार के सदस्यों ने उन पैसों का गलत इस्तेमाल किया। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब सपना चौधरी के खिलाफ को धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ हो। इससे पहले भी साल 2018 में उनपर एक धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

14 साल बड़े शख्स संग शादी के लिए सुनिधि चौहान ने बदल लिया था धर्म, एक साल भी नहीं चला रिश्ता