Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सारा अली खान को लगता था उनकी मां अमृता सिंह चलाती हैं पोर्न साइट, पिता देते हैं गाली

Advertiesment
हमें फॉलो करें सारा अली खान को लगता था उनकी मां अमृता सिंह चलाती हैं पोर्न साइट, पिता देते हैं गाली

WD Entertainment Desk

, रविवार, 3 नवंबर 2024 (10:55 IST)
सारा अली खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में कम समय में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हुई हैं। सारा ने अपने बिंदास अंदाज से जबरदस्त फैन फॉलोइंग बनाई हैं। सारा का फिल्म इंडस्ट्री से गहरा नाता रहा है। उनकी मां अमृता सिंह एक समय बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार थीं।

 
वहीं सारा के पिता सैफ अली खान बॉलीवुड के फेमस अभिनेता हैं। एक इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान ने अपनी मां और पिता को लकर कुछ खुलासे किए थे। सारा ने बताया था कि वह बचपन में अपने माता-पिता के बारे में सोचती थीं, जिसे सुन हर कोई हैरान हो जाएगा। 
 
webdunia

सारा ने बताया कि, मुझे सिर्फ यह याद है कि बचपन में मैंने अपनी मां की फिल्म कलयुग और पिता की फिल्म ओमकारा देखी थी और मुझे लगने लगा था कि मेरे माता पिता कितने बुरे लोग है। उन्होंने कहा कि मैं सोचती थी कि अब्बा गलत भाषा का इस्तेमाल करते थे और मां पोर्न साइट चलाती है और यह बात उस वक्त बिल्कुल भी मजाकिया नहीं थीं।
 
सारा ने कहा, एक ही साल में दोनों को बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल में नॉमिनेट किया गया था तो मैं और भी हैरान रह गई थी। मैं हमेशा से अपनी ममा गर्ल रही हूं। मैं हमेशा से चीजों को ज्यादा जानने और हमेशा प्रेरित रहने की कोशिश करती हूं। यह सब गुण मैंने किसी ट्यूटर, घर या जिम ट्रेनर से नहीं सीखा है।
 
बता दें कि सैफ ने अमृता से 1991 में विवाह किया था। एक बेटा और एक बेटी होने के बाद 2004 में दोनों के बीच तलाक हो गया। 2012 में सैफ ने करीना कपूर से दूसरी शादी की। सैफ-करीना के दो बेटे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रेड साड़ी में तृप्ति डिमरी ने बिखेरा हुस्न का जलवा, देखिए एक्ट्रेस का हॉट अवतार