Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शादी करने के लिए तैयार हैं सारा अली खान, लेकिन होने वाले दूल्हे को मानना होगी यह शर्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें शादी करने के लिए तैयार हैं सारा अली खान, लेकिन होने वाले दूल्हे को मानना होगी यह शर्त
, शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021 (13:26 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने इंडस्ट्री में काफी कम समय में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और धनुष (Dhanush) के साथ काम करती नजर आने वाली हैं। 
इसी बीच सारा अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी को लेकर बात की है। सारा ने अपने होने वाले दूल्हे को लेकर एक शर्त बताई है। सारा का कहना है कि वह एक ऐसे व्यक्ति से शादी करेंगी जो बाद में उनकी मां अमृता सिंह के साथ रहने के लिए तैयार हो। 
webdunia
सारा अली खान ने कहा, मैं एक ऐसे व्यक्ति से शादी करना पसंद करूंगी जो मेरे अलावा मेरी मां को भी संभाले। वो हम सबके साथ रहे। मैं अपनी मां को शादी के बाद भी नहीं छोड़ने वाली। मेरी मां अमृता सिंह एक बहुत उदार महिला हैं। रोजमर्रा की जिंदगी में वह मेरी तीसरी आंख है। वह मेरी आवाज है, इसलिए, मैं उन से दूर नहीं जा सकती।
बता दें कि अमृता सिंह ने साल 1991 में सैफ अली खान संग शादी की थी। एक बेटा इब्राहिम और एक बेटी सारा होने के बाद 2004 में दोनों के बीच तलाक हो गया था। 2012 में सैफ अली खान ने करीना कपूर से दूसरी शादी की। वही अमृता सिंगल मदर हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कचौरी पर चटपटा निबंध : हंसा देगा आपको यह जोक