Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मां और भाई के साथ 'जरा हटके जरा बचके' देखने पहुंचीं सारा अली खान, फिल्म को मिल रहे प्यार पर जाहिर की खुशी

Advertiesment
हमें फॉलो करें मां और भाई के साथ 'जरा हटके जरा बचके' देखने पहुंचीं सारा अली खान, फिल्म को मिल रहे प्यार पर जाहिर की खुशी

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 5 जून 2023 (17:03 IST)
sara watched movie with family: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को दशर्कों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में जहां सारा के किरदार सौम्या को दर्शकों द्वारा खूब तारीफ मिली, वहीं फिल्म ने एक अच्छी शुरूआत के साथ रविवार को 9 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसने वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर 21.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
 
इस बीच रविवार दोपहर सारा ने मुंबई में अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम खान के साथ भी फिल्म को एंजॉय किया। वहीं सारा अली खान ने फिल्म को मिल रहें पॉजिटिव रिस्पॉन्स पर अपना रिएक्शन भी दिया हैं। उन्होंने कहा, मैं वास्तव में खुद को बड़े पर्दे पर देखना मिस कर रही थी, और ज़रा हटके ज़रा बचके की रिलीज़ के बाद मैं जो गर्मजोशी, प्यार और स्वीकृति देख रही हूं, उसके लिए मैं एक्साइटेड और कृतज्ञता से भर गई हूं।

webdunia
उन्होंने आगे कहा, यह वास्तव में फिर से एक शुरुआत की तरह लग रहा है - और मुझे उम्मीद है कि मैं आगे बढ़ती रहूंगी और बेहतर और अच्छा काम करने के लिए पूरी कोशिश करूंगी। हर फिल्म के साथ कुछ नया सीखने और आगे बढ़ने का मौका मिलता है, और जबकि ये सफर कभी खत्म न होने वाला है, इस तरह की छोटी-छोटी जीत का जश्न मनाना भी अहम है।
 
अपने परिवार के साथ फिल्म देखने पर सारा कहती हैं, मैं बहुत शुक्रगुज़ार हूं कि मेरा भाई और मां इस फिल्म को देखकर बहुत हंसे, क्लाइमेक्स में रोए और मुझपर और फिल्म पर गर्व किया। बस यहां से आगे और ऊपर की तरफ बढ़ते रहना है।
 
बता दें कि इंदौर शहर में सेट जरा हटके जरा बचके की कहानी दो कॉलेज लवर्स कपिल और सौम्या के इर्द गिर्द घूमती है, जो एक दूसरे के प्यार में पागल हैं। फिल्म में विक्की के साथ सारा की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री के दर्शक दीवाने हो गए। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मां दुलारी देवी के बर्थडे पर अनुपम खेर ने शेयर की अनसीन तस्वीरें, लिखा भावुक पोस्ट