Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सारा खान के लिए फिल्म गिल्ट 3 क्यों है खास

Advertiesment
हमें फॉलो करें सारा खान के लिए फिल्म गिल्ट 3 क्यों है खास

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 8 मई 2024 (19:18 IST)
टीवी स्टार सारा खान (Sara Khan) जो 'सपना बाबुल का... बिदाई' (Sapna Babul Ka ... Bidaai) से लोकप्रिय हुईं, शेमारू (Shemaroo) पर अपनी आगामी फिल्म 'गिल्ट 3' (Guilt 3) की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्हें विश्वास है कि हर कोई इसे पसंद करेगा और इसकी कहानी से जुड़ाव महसूस करेगा।
 
“फिल्म की कहानी में कई तरह की भावनाएं हैं। मैं इसमें कृति नामक एक युवा लड़की की भूमिका निभा रही हूं। उसका अपने पिता और सौतेली माँ के साथ एक खूबसूरत रिश्ता है।” सारा अपने रोल के बारे में कहती हैं। 
webdunia
उनसे पूछें कि क्या यह फिल्म उनके लिए क्यों खास है, तो वह कहती हैं, “इस फिल्म में बहुत सारे तत्व हैं जिनसे लोग जुड़ेंगे। हालांकि, मैं जो भी भूमिका निभाती हूं वह मेरे लिए खास होती है और मुझे अपने किरदारों को जीना और उसी तरह निभाना पसंद है।'' 
webdunia
सना फिल्म के निर्देशक सतीश भट की की तारीफ करते हुए उन्हें स्पेशल बताती हैं और कहती हैं कि दोनों ने वर्षों तक साथ काम किया है। 
 
फिल्म की शूटिंग के बारे में बात करते हुए वह कहती हैं, ''लोकेशन अद्भुत थी, पूरी टीम अद्भुत थी। मेरे सभी सह-कलाकार प्यारे थे; नवीना बोले और नमित खन्ना के साथ काम करना मजेदार रहा। मीर सरवर मेरे सबसे प्रिय हैं, इसलिए कुल मिलाकर सब कुछ मज़ेदार था।''

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

10 साल के जसप्रीत की मदद के लिए अर्जुन कपूर ने भी बढ़ाया मदद का हाथ, पिता के निधन के बाद बेच रहा रोल