Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब रणबीर कपूर ने सौरभ शुक्ला को पिलाई महंगी शराब, एक्टर ने बताया मजेदार किस्सा

Advertiesment
हमें फॉलो करें जब रणबीर कपूर ने सौरभ शुक्ला को पिलाई महंगी शराब, एक्टर ने बताया मजेदार किस्सा

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023 (14:24 IST)
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और सौरभ शुक्ला ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। दोनों बर्फी, जग्गा जासूस और शमशेरा जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। हाल ही में सौरभ शुक्ला ने अनफिल्टर्ड बाय समदीश शो में रणबीर कपूर से जुड़ा एक मजेदार किस्सा साझा किया। 

 
सौरभ शुक्ला ने बताया कि 'शमशेरा' के सट पर रणबीर कपूर ने उन्हें 30 हजार रुपए कीमत की रम (शराब) पिलाई थी। सौरभ शुक्ला से पूछा गया कि क्या वह शराब पीते हैं? इस पर उन्होंने कहा, उन्हें ओल्ड मॉन्क और कोक पसंद है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह आसानी से मिल जाती है और सस्ती है।
 
इसके बाद सौरभ शुक्ला ने बताया कि 'शमशेरा' की शूटिंग के वक्त लेह में रणबीर कपूर के साथ एक महंगी रम भी पी थी। उन्होंने कहा, मैं रम पी थी, जिसकी एक बोतल की कीमत 30 हजार रुपए थी। वो मुझे रणबीर कपूर ने पिलाई थी। उन्हें नागार्जुन ने पिलाई थी। 
 
सौरभ शुक्ला ने कहा, यह पूरी बोतल नहीं थी, जब रणबीर ने इसे खोला था तो एक चौथाई बोतल इसमें नहीं थी। जब उनसे पूछा गया कि क्या रणबीर थोड़ी सी बोतल खाली करके लाए थे। इस पर सौरभ ने कहा, नहीं, ऐसा नहीं है कि रणबीर इससे पी गए थे। 
 
उन्होंने कहा, मैं लेह में था तो रणबीर ने मुझसे पूछा, 'सर आप क्या पी रहे हैं?' मैंने कहा ओल्ड मॉन्क, तो उसने कहा कि मैं आपकों यह पिलाऊंगा। दोनों ने खूब पी। लेकिन फिर बोतल खत्म हो गई, तो उन्होंने कहा, 'सर थोड़ी कम पड़ गई'। फिर मैंने उससे पूछा कि क्या वह ओल्ड मॉन्क पीएंगे, उन्होंने कहा हां और फिर मैंने उसे ओल्ड मॉन्क पिलाई।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मां श्रीदेवी को याद कर जाह्नवी कपूर हुईं इमोशनल, बोलीं- आपको हर जगह ढूंढती हूं...