Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हॉलीवुड सीरीज 'हेलो' में नजर आएंगी शबाना आजमी, बहू शिबानी दांडेकर बोलीं- शो का इंतजार नहीं कर सकती...

Advertiesment
हमें फॉलो करें हॉलीवुड सीरीज 'हेलो' में नजर आएंगी शबाना आजमी, बहू शिबानी दांडेकर बोलीं- शो का इंतजार नहीं कर सकती...
, शुक्रवार, 4 मार्च 2022 (10:56 IST)
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी जल्द ही एक हॉलीवुड सीरीज में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज का नाम 'हेलो' है। सीरीज को फेमस हॉलीवुड फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलबर्ग ने प्रोड्यूस किया है। इस सीरीज को लेकर शबाना बेहद उत्साहित हैं। 

 
हाल ही में शबाना आजमी ने इस सीरीज से अपना लुक शेयर किया है। शबाना ने इस शो से अपने लुक को शेयर करते हुए लिखा, 'हेलो में एडमिरल पारांगोस्की के रोल में। मेरी पहली कलर ब्लाइंड कास्टिंग। 24 मार्च को रिलीज हो रहा है शो।'
 
शिबानी दांडेकर ने सास शबाना के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'जबरदस्त। मैं इस शो का इंतजार नहीं कर सकती।' वहीं शिबानी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस सीरीज के लुक को भी शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'ये जबरदस्त है। शबाना आजमी आपको हेलो सीरीज में देखने का इंतजार मैं नहीं कर सकती। ये शो 24 मार्च को रिलीज हो रहा है। सुपर एक्साइटेड, सुपर सुपर प्राउड।'
 
शबाना आजमी के साथ इस सीरीज में हॉलीवुड एक्टर्स नताशा मैकएलोन और केट केनेडी नजर आने वाले हैं। सीरीज मेगा हिट वीडियो गेम हेलो (Halo Video Game) का अडैप्शन है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'दोस्ती अनोखी' के एक्टर राजेंद्र गुप्ता बोले- सच्चा रिश्ता तो उम्र और लिंग से होता है परे