शाहरुख खान को लेकर कुछ बातें ऐसी फैली हुई हैं जो समय-समय पर मुंह उठाती रहती हैं या फिर उनकी कोई फिल्म रिलीज होने वाली हो तो इस तरह की बातें सामने आती हैं जो शाहरुख ने की ही नहीं है, लेकिन ज्यादातर लोग इसे चेक करने की जिम्मेदारी भी नहीं निभाते हैं। ट्विटर पर बॉयकॉट शाहरुख खान फिर ट्रेंड होने लगा है।
दरअसल शाहरुख को लेकर कुछ दुष्प्रचार किया गया है। जैसे उन्होंने पाकिस्तान के बाढ़ पीड़ितों के लिए खूब धन जुटाकर भेजा है और भारत के बाढ़ पीड़ितों के लिए कुछ नहीं किया।
इसी तरह शाहरुख के नाम से एक वाक्य दिखाया या बताया जाता है कि यदि नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने तो मैं भारत छोड़ दूंगा। जबकि हकीकत यह है कि शाहरुख ने कभी ऐसी बात नहीं की है।
शाहरुख ने इन बातों का कभी खंडन करना भी उचित नहीं समझा और उनकी चुप्पी का लोग गलत फायदा उठा रहे हैं। कहा जा रहा है कि शाहरुख खान और उनकी फिल्मों का बहिष्कार किया जाना चाहिए।
जरूरी है कि शाहरुख को एक बार सामने आकर स्थिति स्पष्ट करना चाहिए। यह धुआं बिना आग के फैल रहा है और इसे शाहरुख ही बुझा सकते हैं।