कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने और देश में सिनेमाघर एक बार फिर से खुलने के बाद कई फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान होने लगा है। शाहिद कपूर की एक्शन फिल्म 'बुल' की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है।
यह फिल्म 7 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माता भूषण कुमार अमर बुटाला और गरिमा मेहता के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण करेगें। 1980 के दशक में सेट की गई यह फिल्म वास्तविक जीवन पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य निंबालकर करेंगे, बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म होगी।
फिल्म 'बुल' में शाहिद कपूर पैराट्रूपर का रोल निभाते नजर आएंगे। हाल ही में शाहिद कपूर ने फिल्म को लेकर कहा था, बुल पूरी तरह से एक्शन फिल्म है जो ब्रिगेडियर बुलसारा के जीवन पर आधारित है। मैं एक ऐसे पैराट्रूपर की भूमिका निभाने वाला हूं, जो अब अपनी सटीकता और बहादुरी के लिए पॉपुलर हैं।
भूषण कुमार ने कहा कि बुल एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है और टी सीरीज की सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों में से एक है। हम इस रिलीज के साथ सिल्वर स्क्रीन के साथ दर्शकों के लंबे समय से चले आ रहे रोमांस को आश्वस्त करना जारी रखेंगे।