Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शाहिद की पत्नी मीरा से पूछी बेड में फेवरेट पोज़ीशन... शरमा गए शाहिद

Advertiesment
हमें फॉलो करें शाहिद की पत्नी मीरा से पूछी बेड में फेवरेट पोज़ीशन... शरमा गए शाहिद
मीरा राजपूत बॉलीवुड से ताल्लुक नहीं रखती और वे शाहिद कपूर से बहुत छोटी भी हैं, लेकिन प्यार किसी बंधन को नहीं मानता और इसी का उदाहरण है ये स्वीट कपल। शाहिद जितने फेमस हैं उतना ही मीरा फेमस होना कम पसंद करती हैं। हालांकि अब दोनों कई ईवेंट्स में साथ नज़र आते हैं और लैक्मे फैशन वीक में भी दोनों ने साथ में पहली बार रैम्प पर वॉक किया था। 
 
इसके अलावा मीरा एक चैट शो में भी शामिल हुई थी जहां उन्होंने कई सवालों के समझदारी से जवाब दिए। हाल ही में वे नेहा धूपिया के शो बीएफएफ विद वोग में शाहिद के साथ शामिल हुईं और कई मुद्दों पर खुलकर बात की। 
 
नेहा ने शाहिद और मीरा से कई मज़ेदार सवाल किए और सभी ने वहां काफी मस्ती भी की। शो के 'स्केरी स्पाइस' सेग्मेंट में नेहा ने मीरा से बेड पर फेवरेट पोज़िशन के बारे में पुछा। इस सवाल से मीरा तो नहीं, लेकिन शाहिद ज़रूर शरमा गए। 
 
शाहिद चाहते थे कि मीरा इस सवाल का जवाब ना दें। इस पर मीरा ने कहा कि शाहिद कंट्रोल करते हैं, वे हमेशा मुझे बताते हैं कि क्या करना है क्या नहीं। 
 
इसके पहले भी शाहिद और मीरा की सेक्स लाइफ की बातें करण जौहर के शो में आ चुकी हैं। शो में शाहिद ने बताया कि मीरा नैचरल किसर हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वे लोगों एक बीच भी प्यार से ही रहते हैं जिसकी वजह से वे पब्लिक अफेक्शन बन जाते हैं। वे एक-दूसरे से अपना हाथ छुड़ा ही नहीं पाते। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

माधुरी दीक्षित के पैर के नाखून के एक्सप्रेशन जैकलीन से बेहतर