Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शाहिद कपूर की एक्शन थ्रिलर फिल्म देवा की एडवांस बुकिंग शुरू, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Advertiesment
हमें फॉलो करें Movie Deva Advance Booking

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 29 जनवरी 2025 (17:37 IST)
एक्शन से भरपूर ट्रेलर और दमदार गानों के साथ, ज़ी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'देवा' ने दर्शकों को चौंका दिया है। शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। 
 
अब जब मेकर्स ने फिल्म की एडवांस बुकिंग विंडो खोल दी है, तो फैंस के लिए यह एक शानदार मौका है अपनी सीट पहले ही बुक करने का। इस घोषणा के साथ ही मेकर्स ने एक जबरदस्त वीडियो जारी किया है, जिसमें शाहिद कपूर अपने बेहद दमदार और उग्र पुलिस ऑफिसर अवतार में नज़र आ रहे हैं।
देवा की एडवांस बुकिंग अब आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुकी है। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म सिर्फ दो दिन में सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है। एडवांस बुकिंग खुलने के बाद अब दर्शक इस जबरदस्त एक्शन थ्रिलर का सिनेमाघरों में अनुभव लेने के लिए अपनी सीट रिज़र्व कर सकते हैं। 
 
मेकर्स ने शाहिद कपूर का एक दमदार वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वह एक खतरनाक, लेकिन करिश्माई पुलिस ऑफिसर के रूप में दिख रहे हैं। इस वीडियो ने फिल्म को लेकर दर्शकों के उत्साह को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है, जिससे यह तय हो गया है कि देवा एक जबरदस्त सिनेमाई अनुभव देने वाली है।
 
मलयालम सिनेमा के मशहूर निर्देशक रॉशन एंड्रूज़ द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियोज व रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित देवा एक जबरदस्त और धमाकेदार एक्शन थ्रिलर है, जो 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुंभ स्नान पर नया चुटकुला : कुंभ में हमेशा भाई-भाई क्यों बिछड़ते हैं, हे प्रभु, न्याय करो!