बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने साल 2019 में अपने करियर की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म 'कबीर सिंह' दी है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड तोड़कर रख दिए। फिल्म कबीर सिंह साउथ की सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिन्दी रीमेक थी।
इस फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद शाहिद एक और साउथ फिल्म के हिन्दी रीमेक 'जर्सी' में नजर आने वाले हैं। फिल्म जर्सी में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर का किरदार निभाते दिखेंगे, जिसके लिए उन्होंने बीते दिनों ग्राउंड पर जमकर पसीना बहाया है।
अब इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। शाहिद ने फिल्म का क्लैपबोर्ड की तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है। फिल्म के क्लैपबोर्ड की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'अपने सपनों को पूरा करने के लिए कभी देर नहीं होती। जर्सी का सफर शुरू।'
शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर ने फिल्म जर्सी की शूटिंग चंढीगड़ में शुरू की है। फिल्म का निर्देशन ओरिजनल जर्सी बनाने वाले डायरेक्टर गौतम टिन्नानूरी ही कर रहे हैं। जर्सी रीमेक साल 2020 में रिलीज होगी।
इस फिल्म की कहानी एक ऐसे क्रिकेटर की है जो अपनी उम्र के तीसरे दशक में नैशनल टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहा है। फिल्म में शाहिद कपूर के साथ उनके पिता पंकज कपूर और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।