कबीर सिंह के ट्रेलर को जिस तरह से पसंद किया गया था उसके आधार पर यह माना गया था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग लेगी और उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन इस फिल्म ने पहले दिन किया।
शाहिद कपूर अभिनीत इस फिल्म ने पहले दिन 20.21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यह शाहिद कपूर की किसी भी फिल्म का पहले दिन का सर्वाधिक कलेक्शन है। इसके पहले उनकी फिल्म 'पद्मावत' ने पहले दिन 19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
गौरतलब है कि फिल्म 21 जून को रिलीज हुई और उस दिन किसी तरह की छुट्टी नहीं थी। 2019 में नॉन हॉलिडे पर यह पहले दिन का सर्वाधिक कलेक्शन है। इसके पहले 'टोटल धमाल' ने पहले दिन 16.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
जहां तक 2019 का सवाल है तो पहले दिन के कलेक्शन के मामले में 'कबीर सिंह' चौथे नंबर पर है। पहले नंबर पर 'भारत' (42.30 करोड़ रुपये), दूसरे नंबर पर 'कलंक' (21.60 करोड़ रुपये) और तीसरे नंबर पर 'केसरी' (21.06 करोड़ रुपये) है। पांचवें नंबर पर 'गली बॉय (19.40 करोड़ रुपये) है।
कबीर सिंह को मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन और छोटे शहर में भी दर्शक मिले हैं। फिल्म ज्यादातर दर्शकों को पसंद आई है जबकि क्रिटिक्स की प्रतिक्रिया मिली-जुली है। युवाओं को फिल्म खासी पसंद आ रही है और इस फिल्म का पहला वीकेंड धमाकेदार रहने वाला है।