Netflix की नई वेब सीरीज Leila (लैला) रिलीज हो चुकी है। ये वेब सीरीज प्रयाग अकबर के नॉवल ‘लैला’ पर आधारित है। यह एक dystopian सीरीज है, जिसे नेशनल अवॉर्ड विजेता दीपा मेहता ने शंकर रमन और पवन कुमार संग मिलकर बनाया है। इस वेब सीरीज के जरिये बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी डिजिटल स्पेस में डेब्यू कर रही हैं। इसमें साउथ के सपुरस्टार और रंग दे बसंती फेम सिद्धार्थ भी नजर आएंगे।
ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही यह सीरीज काफी चर्चा में है। दक्षिणपंथी इस सीरीज पर सनातन या हिंदुत्व को बदनाम करने का आरोप लगा रही है। वहीं, वामपंथी वर्तमान स्थिति को देखते हुए इसे आने वाले समय का सही चित्रण बता रहे हैं।
इस सीरीज की कहानी आपको साल 2047 के एक काल्पनिक स्थान ‘आर्यावर्त’ में ले जाती है, जहां जोशीजी नाम के तानाशाह की हुकूमत है, जो ‘शुद्धतावादी’ समाज के पक्षधर हैं। ‘आर्यावर्त’ में लोगों को जाति-धर्म-संप्रदाय के नाम पर अलग-अलग सेक्टरों में रखा जाता है। यहां की भाषा संस्कृतनिष्ठ है। नॉनवेज बैन है। हर तरफ अराजकता का माहौल है। यहां औरतों को अपने से नीची जाति या दूसरे धर्म में शादी करने के लिए सजा दी जाती है और शुद्धिकरण के लिए भेजा जाता है। पत्रकारों को लेबर कैंप में रखा जा रहा है या जान से मार दिया जा रहा है। बुद्धिजीवी-प्रोफेसरों की मॉब लिंचिंग हो रही है।
6 एपिसोड के इस सीरीज में हुमा कुरैशी, शालिनी नाम की महिला का किरदार निभा रही हैं, जो अपने पति रिजवान और बेटी लैला के साथ सुखी जीवन जी रही थी। एक दिन कुछ लोग रिजवान को मार डालते हैं, लैला को किडनैप कर लेते हैं, और शालिनी को मुस्लिम से शादी करने के कारण शुद्धीकरण कैंप में भेज दिया जाता है। अब शालिनी की जिंदगी का सिर्फ एक ही मकसद है- अपनी बेटी लैला को ढूंढना।
हुमा कुरैशी ने सीरीज में दमदार एक्टिंग की है। हुमा के काम को अब तक का सबसे बेहतरीन अभिनय भी कहा जा सकता है। सिद्धार्थ, आरिफ जकारिया, संजय सूरी, सीमा बिस्वास और आकाश खुराना ने भी अपने-अपने किरदारों को बखूबी निभाया है। ‘लैला’ का सिनेमेटोग्राफी और स्क्रीनप्ले काफी अच्छा है। साथ ही, बैक ग्राउंड म्यूजिक भी शानदार है।
अब सवाल है कि क्या ये सीरीज binge watch योग्य है... तो हमारा जवाब है... हां...
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम/नेटफ्लिक्स