Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब गौरी से शादी रचाने के लिए शाहरुख खान ने बदला अपना नाम, बने थे जीतेंद्र कुमार तुल्ली

Advertiesment
हमें फॉलो करें जब गौरी से शादी रचाने के लिए शाहरुख खान ने बदला अपना नाम, बने थे जीतेंद्र कुमार तुल्ली

WD Entertainment Desk

, रविवार, 28 जुलाई 2024 (10:50 IST)
Shahrukh became Jeetendra Kumar Tulli for marriage: शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के पावर कपल में से एक है। यह कपल 25 अक्टूबर 1991 को शादी के बंधन में बंधा था। दोनों ने धर्म की दीवार पार करते हुए इंटरकास्ट मैरिज की थी। शाहरुख ने जब गौरी से शादी की थी तब वह बॉलीवुड में स्ट्रगल ही कर रहे थे। कम ही लोग जानते हैं कि गौरी से शादी के लिए शाहरुख खान ने अपना नाम भी बदल लिया था।
 
दरअसल, जब शाहरुख खान हिंदू रीति-रिवाजों और परंपरा से गौरी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले थे, तो उन्होंने अपना नाम 'जितेंद्र कुमार तुल्ली' रख लिया था। शाहरुख के जीवन पर आधारित मुस्ताक शेख की किताब 'शाहरुख कैन' में इसका जिक्र मिलता है। 
 
webdunia
किताब के अनुसार, शाहरुख खान ने अपना नाम दो दिग्गज अभिनेताओं जीतेंद्र और राजेंद्र कुमार के नाम पर रखा था। राजेंद्र कुमार का पूरा नाम 'राजेंद्र कुमार तुल्ली' है। इस तरह शाहरुख ने जीतेंद्र के साथ-साथ कुमार तुल्ली को चुनते हुए अपना नाम 'जीतेंद्र कुमार तुल्ली' रख लिया था। इसकी एक और वजह यह थी कि उनकी दादी सोचती थीं कि वह जीतेंद्र से काफी मिलते-जुलते हैं।
 
इतना ही नहीं जब शाहरुख ने मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह किया तो गौरी ने भी अपना नाम बदल लिया था। शाहरुख से निकाह के लिए गौरी ने अपना नाम 'आयशा' रख लिया था। वहीं, हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी करने के अलावा, इस कपल ने कोर्ट मैरिज भी की है। 
 
webdunia
शाहरुख और गौरी के अलग-अलग धर्म होने की वजह से शुरुआत में परिवार वालों के विरोध का भी सामना करना पड़ा था। 'फर्स्ट लेडीज़' नाम के एक शो के दौरान गौरी ने बताया था कि हम बहुत छोटे थे और तब मैंने एक ऐसे व्यक्ति से शादी करने का फैसला लिया, जो फिल्मों में आने वाला था और एक अलग धर्म से था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हार्दिक पांड्या संग तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक का पेरेंटिंग को लेकर पोस्ट, बोली- दुनिया बहुत कठिन जगह...