Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सोशल मीडिया पर छाया शाहरुख खान का हमशक्ल, तस्वीरें देखकर आप भी खा जाएंगे धोखा

Advertiesment
हमें फॉलो करें shahrukh khan lookalike ibrahim qadri viral on social media
, रविवार, 8 मई 2022 (13:15 IST)
सोशल मीडिया पर अक्सर बॉलीवुड स्टार्स के हमशक्ल वायरल होते रहते हैं। इन दिनों बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का हमशक्ल सुर्खियों में हैं। इस शख्स को देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। शाहरुख खान के हमशक्ल का नाम इब्राहिम कादरी है।

 
इब्राहिम कादरी किंग खान की कार्बन कॉपी है, जिनको देखने के बाद हर कोई धोखा खा जाता है। इब्राहिम की तस्वीर देखने के बाद आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे कि कौन असली शाहरुख है और कौन नकली। इब्राहिम कादरी को अक्सर किंग खान की तरह फैंस के दीवानेपन का सामना करना पड़ता है।
 


इब्राहिम कादरी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। वह अक्सर किंग खान की स्टाइल में तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' से बात करते हुए इब्राहिम कादरी ने शाहरुख जैसे दिखने के फायदों के बारे में बताया।
 


इब्राहिम ने कहा, वह शुरू में अपने लुक्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे। उनके दोस्त और फैमिली के लोग अक्सर कहते थे कि वो हूबहू शाहरुख खान की तरह दिखते हैं। मेरे पेरेंट्स को इस बात पर गर्व है कि उन्होंने ऐसे बेटे को जन्म दिया, जो भारत के सुपरस्टार से मिलते-जुलते हैं।
 
उन्होंने बताया कि जब मैं बड़ा होने लगा तो बिल्कुल शाहरुख की तरह दिखने लगा। एक आईपीएल मैच के दौरान उनको देखने वालों की भीड़ लग गई और स्थिति इतनी कंट्रोल से बाहर हो गई कि पुलिस को बुलाना पड़ा। सच में पुलिस को भी लगा कि वह असली शाहरुख है और उसने एक सेल्फी मांगी। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस वजह से नंबर 8 को लकी मानते हैं रणबीर कपूर