Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 10 April 2025
webdunia

शाहरुख खान की ऑनस्क्रीन बेटी 'अंजलि' ने रचाई सगाई, बॉयफ्रेंड ने घुटनों पर बैठ किया प्रपोज

Advertiesment
हमें फॉलो करें shahrukh khan onscreen daughter

WD Entertainment Desk

, रविवार, 1 जनवरी 2023 (14:50 IST)
फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में शाहरुख खान की बेटी अंजलि का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सना सईद ने अपनी क्यूटनेस से सभी का दिल जीत लिया था। अब यह छोटी सी अंजलि काफी बड़ी हो गई हैं। सना ने सगाई कर ली हैं। 

 
सना सईद ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है। न्यू ईयर के मौके पर सना को उनके बॉयफ्रेंड साबा वॉनर ने प्रपोज किया, और रिंग पहना कर सगाई कर ली। 
 
शेयर किए गए वीडियो में सना ब्लैक गाउन और थाई हाई बूट्स में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो में साबा उन्हें घुटनों के बल बैठकर प्रपोज करते दिख रहे हैं, जिसके बाद एक्ट्रेस हां कहती हैं और खुशी से झूमने लगती हैं। 
वीडियो में सना अपनी सगाई की रिंग भी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। सना ने कैप्शन में तो कुछ खास नहीं लिखा, लेकिन दिल, रिंग, और लव फेस वाले इमोटिकॉन्स से अपनी खुशी को जाहिर की है। 
 
बता दें कि सना और साबा लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। साबा एक हॉलीवुड साउंड डिजाइनर हैं। वो लॉस एंजेलिस में रहते हैं। सना सईद ने कुछ कुछ होता है के बाद बादल और हर दिल जो प्यार करेगा जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2023 में ओटीटी पर धमाका करेगी ये वेब सीरीज