Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एक्टिंग छोड़ने के बाद यह करेंगे शाहरूख खान

हमें फॉलो करें एक्टिंग छोड़ने के बाद यह करेंगे शाहरूख खान
हाल फिलहाल किंग खान का एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने का कोई प्लान नहीं है लेकिन रिटायर होने के बाद वे क्या करना चाहेंगे यह उन्होंने निश्चित कर लिया है। 

शाहरूख खान का सपना है कि वे एक एक्टिंग स्कूल खोलें। उन्होंने यह भी बताया कि अगर वे एक्टर नहीं होते तो क्या होते। 
 
शाहरूख बोले कि वे एक्टिंग सिखाना चाहेंगे। यह असल में उनके दिमाग में चलता रहता है। वे कुछ विदेशी एक्टिंग स्कूल जैसे ली स्ट्रेस्बर्ग को भारत लाना चाहेंगे। 
 
शाहरूख के अनुसार अगर वे एक्टिंग सिखाएं तो कोई नहीं सिखेगा। लोग सिर्फ चाहेंगे कि उनके साथ डांस करने को मिल जाए। उनसे सीखने का उनका मन नहीं होगा। 
 
अगर वे एक्टर नहीं होते तो क्या होते के सवाल पर किंग खान बोले कि वे आर्मी में जाना चाहते थे। अगर वे अभिनेता न बनते तो वे आर्मी में चले जाते। शाहरूख को प्रसिद्धि दिलाने वाला उनका पहला रोल धारावाहिक फौजी में था जिसमें वे आर्मी के सैनिक ही थे। 
 
अपने थियेटर दिनों को याद करते हुए शाहरूख बोले कि दिल्ली के एनएसडी (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) का वे हिस्सा कभी नहीं थे परंतु वे वहां बहुत से अभिनेताओं के साथ काम करते थे। शाहरूख एनएसडी से इसलिए जुड़े थे क्योंकि उनके पिता एनएसडी में कैंटिन चलाते थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रितिक रोशन ने अपने बेटों को गिफ्ट में दी मर्सिडिज