Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 2 April 2025
webdunia

भारत के पहले सुपरहीरो 'शक्तिमान' की बड़े पर्दे पर वापसी, बनेगी फिल्म

Advertiesment
हमें फॉलो करें shaktimaan
, शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022 (10:55 IST)
90 के दशक का देश का पहला सुपरहीरो शो 'शक्तिमान' बच्चों का सबसे फेवरिट शो था। लॉकडाउन के समय 'शक्तिमान' को फिर से शुरू किया गया था जिसे पहले जितना ही प्यार मिला था। अब शक्तिमान के फैंस के लिए खुशखबरी है। अब शक्तिमान की बड़े पर्दे पर एंट्री होने वाली है।
 
सोनी पिक्चर्स ने इस फिल्म को बनाने का ऐलान किया है। मुकेश खन्ना ने भी 'शक्तिमान' का टीजर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस टीजर को पोस्ट करते हुए मुकेश खन्ना ने लिखा, 'मैं लेट हो गया हूं आपको बताने में, क्योंकि ये खबर वायरल हो चुकी है कि हम शक्तिमान फिल्म बना रहे हैं।
 
उन्होंने लिखा, फिर भी मेरा ये फर्ज बनता है कि आपसे कहूं कि जो मैंने वादा किया था वो आज पूरा कर दिया है। शक्तिमान फिल्म अनाउंस हो चुकी है।
 
शेयर किए गए टीजर में शक्तिमान की हल्की सी झलक देखने को मिल रही है। शक्तिमान का गोल्डन सुरक्षा कवच, गंगाधर का चश्मा और बैकग्राउंड में बेहद गंभीर म्यूजिक सुनाई दे रहा है। शहर में बड़ी बड़ी इमारतें और उनमें पड़ती काली परछाई भी दिखाई देती है।
 
'शक्तिमान' के राइट्स सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शन ने खरीदे हैं। यह फिल्म हिन्दी के अलावा मलयालम, तेलुगू और तमिल में रिलीज होगी। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MX Player पर रक्तांचल 2 : इस बार रणनीति नहीं राजनीति होगी