Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शमिता शेट्टी और राकेश बापट का हुआ ब्रेकअप, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें शमिता शेट्टी और राकेश बापट का हुआ ब्रेकअप, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
, बुधवार, 27 जुलाई 2022 (13:20 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी और राकेश बापट का प्यार 'बिग बॉस ओटीटी' के घर में परवान चढ़ा था। दोनों की जबरदस्त बॉन्डिंग ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन अब इस कपल ने अपनी राहें जुदा कर ली है। दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके ब्रेकअप की जानकारी दी है। 

 
राकेश बापट ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने शमिता के साथ ब्रेकअप की घोषणा की। उन्होंने लिखा, मैं सबकों बताना चाहता हूं कि मैं और शमिता अब साथ नहीं हैं। नियति ने हमे बहुत अलग परिस्थितियों में मिलवाया।

webdunia
उन्होंने लिखा, शारा परिवार के सपोर्ट और प्यार के लिये शुक्रिया। मुझे पता है कि ये जानकर आपका दिल टूट जाएगा। पर आशा करता हूं कि आप हम दोनों पर अलग-अलग प्यार बरसाते रहेंगे। हमेशा आपके सपोर्ट की जरूरत रहेगी।
 
webdunia
इसके बाद शमिता शेट्टी ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे लगता है कि ये साफ कर देना जरूरी है। राकेश और मैं अब साथ नहीं हैं, लेकिन यह खूबसूरत म्यूज़िक वीडियो उन सभी फैंस के लिए है जिन्होंने हमें इतना प्यार और समर्थन दिया है। हम पर हमेशा इस तरह अपना प्यार बरसाते रहें। आप सभी को प्यार और आभार।'
 
webdunia
बीते दिनों खबर आई थी कि शमिता और राकेश ने कई मुद्दों पर विचार ना मिलने की वजह से अलग होने का फैसला किया है। लेकिन जब शमिता ने एक पोस्ट शेयर करके इसे अफवाह बताया था। लेकिन अब यह कपल ऑफिशियली अलग हो चुका है। 
 
राकेश और शमिता की पहली मुलाकात 'बिग बॉस ओटीटी' में हुई थी। दोनों ने साथ में काफी वक्त गुजारा। शो खत्म होने के बाद भी काफी समय तक दोनों साथ रहे थे। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में अनोखे अंदाज में न्यूड फोटोशूट का विरोध, लोगों ने रणवीर सिंह के लिए दान किए कपड़े